Modi government wants to destroy very essence of MNREGA
अंकिता को न्याय दिलाने की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी : कुमारी शैलजा
देहरादून। Modi government wants to destroy very essence of MNREGA अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने केंद्र की मोदी सरकार पर मनरेगा की मूल भावना को खत्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह केवल नाम बदलने का मामला नहीं, बल्कि गरीबों से उनका कानूनी रोजगार अधिकार छीने जाने की साजिश है। वहीं अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उन्होंने दो टूक कहा कि यह सिर्फ एक अंकिता का नहीं, बल्कि कई अंकिताओं के न्याय का सवाल है और इस लड़ाई को लड़ना कांग्रेस की जिम्मेदारी है, जिसे पार्टी पूरी ताकत से निभाएगी।
उत्तराखंड दौरे के दौरान देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कुमारी सैलजा ने बताया कि प्रदेश की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई, जिनमें प्रमुख रूप से मनरेगा और अंकिता भंडारी हत्याकांड शामिल रहे।
देहरादून (उत्तराखंड) में मनरेगा के मुद्दे पर महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता … @INCIndia @kharge @RahulGandhi @kcvenugopalmp pic.twitter.com/hqhxXk5Vg7
— Kumari Selja (@Kumari_Selja) January 8, 2026
उन्होंने कहा कि मनरेगा एक मांग आधारित रोजगार गारंटी कानून था, जिसमें सरकार काम देने के लिए बाध्य थी। लेकिन केंद्र सरकार के नए बदलाव इसे आपूर्ति आधारित योजना में बदल रहे हैं, जहां काम की उपलब्धता केंद्र सरकार के बजट और तय मापदंडों पर निर्भर होगी। इससे ग्राम प्रधानों के अधिकार समाप्त होंगे और शक्ति के विकेंद्रीकरण की अवधारणा खत्म हो जाएगी।
कुमारी शैलजा ने बताया कि पहले मनरेगा में श्रम लागत का लगभग 90 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार वहन करती थी, जबकि नए प्रावधानों में अधिकांश राज्यों के लिए यह अनुपात 60:40 कर दिया गया है। इससे राज्यों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा और वे रोजगार उपलब्ध कराने से पीछे हट सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नए कानून के तहत चरम कृषि मौसम में 60 दिन तक काम रोकने की अनुमति देकर मजदूरों को फिर से जमींदारों पर निर्भर बनने को मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले यह रोजगार की गारंटी थी, अब यह रोजगार न मिलने की गारंटी बनती जा रही है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी इन बदलावों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी। इसके तहत स्थानीय भाषा में पंपलेट तैयार कर जनता को मनरेगा की कमियों से अवगत कराया जाएगा। 10 जनवरी को जिलेवार प्रेस वार्ता, 11 जनवरी को गांधीजी या बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष धरना, तथा 12 जनवरी से 29 फरवरी तक पंचायत स्तर पर चौपालों का आयोजन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
अंकिता भंडारी हत्याकांड पर कुमारी शैलजा ने कहा कि इस प्रकरण में आए नए खुलासों से पूरा देश स्तब्ध और आक्रोशित है। जब तक इस मामले की सीबीआई जांच उच्चतम न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में कराने की घोषणा नहीं होती, कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। प्रेस वार्ता का संचालन पूर्व मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सप्पल व करन माहरा, सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा व मनोज यादव, विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, डॉ. हरक सिंह रावत, विधायक ममता राकेश, मनोज तिवारी, विक्रम सिंह नेगी, पूर्व मंत्री नवप्रभात, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, फुरकान अहमद, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, एनएसयूआई अध्यक्ष विकास नेगी, सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
जरा इसे भी पढ़े
बेटियों की बोली लगा रहे भाजपाई : कांग्रेस
कांग्रेस युवाओं के हितों के लिए संघर्ष करती रहेगी : नेगी
अंकिता भंडारी हत्याकांडः महिला कांग्रेस ने सरकार का पुतला दहन किया











