बालीवुड में छा रही ब्रिटिश मूल की ये हाॅट अदाकारा

emi jackson

बालीवुड में अपनी पहचान बना रही ब्रिटिश मूल की अदाकारा एमी जैक्सन की खुबसूरती के चर्चे आज वर्तमान में फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बना चुके हैं। ग्लेमर की दुनिया में आने से पहले एमी जैक्सन लुईस ने वर्ष 2009 में मिस टिन वल्र्ड प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया था।
emi jackson
उन्होंने अपने करियर की शुरूआत मात्र 17 वर्ष की आयु से विदेशी स्तर पर शुरू की थी। भारत में उन्होंने तमिल और तेलगू फिल्मों काम करने के दौरान अपनी खुबसूरती के काफी जलवे दिखाकर श्रोताओं को अपनी और आकर्षिक किया।
emi jackson
वर्ष 2012 में उन्होंने हिन्दी फिल्म एक दिवाना था के साथ बालीवुड में कदम रखा और हाल ही में उन्होंने सुपर स्टार अक्षय कुमार के साथ सिंह इज बिल्ंग और फ्रिकी अली में भी अपनी अदाकारी को और ज्यादा चमकाया।