वाहवाही लूट कर गोल्ड मेडल पाने वाली मित्र पुलिस सवालों के घेरे में

व। Mitra police who got gold medal in question

Mitra police who got gold medal in question

शादाब अली की रिपोर्ट

उन्नाव। Mitra police who got gold medal in question वाहवाही लूट कर गोल्ड मेडल पाने वाली मित्र पुलिस इस बार सवालों के घेरे में है। यह मामला बांगरमऊ पुलिस थाने का है जहां पर परिजनों ने आरोप लगाया है कि फतेहपुर खालसा खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में हमारे बेकसूर लड़को को पुलिस ने जेल में डाल दिया है।

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी व कुछ लोगो के कहने पर मेरे लड़के के चरित्र पर दाग लगाने की साजिश रची गई, जबकि मेरे घर के आदमी वह मेरा लड़का खुद 21 तारीख को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाना बुलाया और वही से 3 दिन बाद जेल भेज दिया।

लेकिन अब सवाल यह उठता है कि पुलिस ने वाकई उनको गिरफ्तार इसेपुर पुलिया से किया? परिजनों ने इसकी सीबीआई जांच की मांग है, क्योंकि पुलिस हमारे लोगों को बदनाम करने की साजिश रची रही है, जिससे हमारे सभी घरों के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम मित्र पुलिस कर रही है। मुकदमे में दर्ज सभी के परिजन अब मुख्यमंत्री से मिलकर सीबीआई की जांच की मांग करने की बात कहा रहे हैं।

गौरतलब है कि जिला उन्नाव के बांगरमऊ थाने के अंतर्गत एक गुमशुदा युवक का शव तीन दिन बाद उसके घर के कुछ ही दूरी के बाग में मिलता है लेकिन कई सवाल संदेह के घेरे में।

पहला एक डॉग स्क्वायड की टीम खोजी कुत्ते ने कई बार उसी बाग में जहा मृतक का शव मिला था वहीं से उसी के घर के इर्द-गिर्द ही कई चक्कर ऊपर से नीचे तक लगाए, लेकिन पुलिस ने उनसे कोई पूछ ताछ तक करना गवारा नहीं समझा।

दूसरा 10 साल की दुश्मनी को जोड़कर कुछ राजनीतिक सत्ताधारी व अगल-बगल के चाटुकार नेता ही दे रहे हैं बढ़ावा, जिन्होंने एक नहीं ऐसे कई अज्ञात लोगों के नाम लिखा कर घर से बेघर कर दिया, जो बेचारे अभी 4 दिन पहले ही बाहर से ही आए थे, जबकि उनके परिजनों का आरोप है कि कई बार यह लड़का पहले भी इसी तरह कई कई दिन घर से गुम हो चुका है और इन्हीं के घर के कुछ लोग इसमें संलिप्त हो सकते हैं, लेकिन पुलिस ने हमारे कुछ लोगो को जेल भेज दिया है और कुछ की तलाश कर रही है।

सबसे बड़ी बात तो यह है कि बांगरमऊ पुलिस आज तक बड़ी-बड़ी चोरियां व लूट जैसी घटनाओं को खोलने में हमेशा असफल रही है, जहां कोतवाली के बगल में ही कुछ दूरी पर लाखों का सट्टा चलता हो और कच्चे तेल का कारोबार होता हो, तो क्या पुलिस नहीं जानती ऐसे कई और सवाल है जो कि आपको बताए जाएंगे।

जरा इसे भी पढ़े

लापता शव गांव के कुछ ही दूरी पर मिलने पर मचा हड़कंप
बलिया के पत्रकारों की रिहाई के लिए राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने दिया ज्ञापन
नहीं दिख रहा है ‘‘बाबा के बुल्डोजर का भय’’