पुलिस के नाक के नीचे चल रहा अवैध शराब का धंधा

Illegal liquor trade
फाईल फोटो

Illegal liquor trade

देहरादून में पुलिस के नाक नीचे अवैध शराब का धंधा (Illegal liquor trade) बड़े जोर शोर से चल रहा है। करनपुर पुलिस चौकी के ठीक सामने एक दुकान में आवैध तरीके से शराब बेची जा रही है, जो कि काफी गंभीर मामला है।

अभी कुछ दिन पहले ही देहरादून में जहरीली शराब के कारण कई लोगो ने अपनी जवान गवाई। इसके बाद भी मित्र पुलिस ने इतनी बड़ी घटना से कोई सबक नहीं लिया। जब वह अपनी नाक के नीचे ही इसे नहीं रोक पा रहे हैं, तो फिर वह पूरे देहरादून को कैसे संभाल पायेंगे?

जब हमने पुलिस से इस विषय पर जानकारी लेनी चाही तो चौकी इंचार्ज को इस विषय पर कोई जानकारी नहीं थी। टाईम विटनेस की टीम के सामने ही चैकी इंचार्ज ने सामने बैठे आवैध शराब व्यापारी को बुलाकर पूछताछ करनी शुरू की।

जरा इसे भी पढ़ें

आयुर्वेदिक कॉलेजों की मनमानी के विरोध में मुख्यमंत्री आवास का होगा घेराव
भाजपा ने दिए पंचायत चुनाव के बाद दायित्व बांटने के संकेत
अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़