मजलिस-ए-मुशावरत कमेटी के अध्यक्ष बने मुफ्ती रईस अहमद कासमी

Majlis-e-Mushawarat Committee

देहरादून। Majlis-e-Mushawarat Committee मजलिस-ए-मुशावरत कमेटी की एक अहम बैठक रविवार को आज़ाद कॉलोनी स्थित मदरसा जामियातुस्सलाम अल-इस्लामिया में संपन्न हुई। बैठक में मजलिस का पुनर्गठन करते हुए सर्वसम्मति से मुफ्ती रईस अहमद कासमी को शूरा कमेटी का अध्यक्ष तथा मुफ्ती वासिल को उपाध्यक्ष चुना गया।

बैठक में कमेटी के विस्तार का भी निर्णय लिया गया। पूर्व में 17 सदस्यीय रही कमेटी को बढ़ाकर 31 सदस्यीय कर दिया गया। बैठक में शहर के बड़ी संख्या में उलेमा, इमाम और समाज के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।

बैठक में यह तय किया गया कि शूरा कमेटी धार्मिक एवं सामाजिक मामलों में मार्गदर्शन प्रदान करेगी तथा समाज सुधार से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाएगी। मुसलमानों के सामने आने वाले सामाजिक मसाइल, आपसी विवादों और सामुदायिक मुद्दों पर विचार-विमर्श कर ठोस निर्णय लिए जाएंगे।

इस अवसर पर मुफ्ती वासिल क़ासमी, जमीयत जिला अध्यक्ष मौलाना अब्दुल मन्नान कासमी, जिला महासचिव मौलाना गुलशेर अहमद कासमी, मुफ्ती नाजिम अशरफ नदवी, मौलाना नूर इलाही, मौलाना हुसैन अहमद, मौलाना रागिब मजाहिरी, मास्टर अब्दुल सत्तार, मुफ्ती मोहम्मद रागिब, कारी अकरम, पार्षद इताआत खान, तंजीम रहनुमाए मिल्लत के अध्यक्ष लताफत हुसैन, पूर्व मंत्री याकूब सिद्दीकी, मदरसा बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष राज्यमंत्री गुलजार अहमद, हाजी तौसीफ खान, नईम कुरैशी, आकिब कुरैशी, क़ारी अब्दुल समद, मुफ्ती राशिद, हाफिज शाहनज़र, क़ारी फ़ायक आलम, मौलाना हाशिम उमर, मौलाना बुरहानुद्दीन रब्बानी क़ासमी, मौलाना आमिर क़ासमी, मौलाना अमानतुल्लाह, कारी शाहवेज, क़ारी नईम, मौलाना मोहम्मद उमर, मौलाना मोहम्मद शोयब, क़ारी मोहम्मद सादिक, मौलाना मोहम्मद नवाज़, क़ारी मोहम्मद वसीम, इरशाद अहमद व पूर्व पार्षद इलियास अहमद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मुफ्ती रईस अध्यक्ष व मौलाना इफ्तिखार बने महासचिव
जरूरतमंदों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी : मुफ्ती रईस
समाज सुधार को मस्जिदों से चलाया जाएगा अभियान : मुफ्ती रईस