नौजवानों को समाज के संघर्ष के विषय की जानकारी आवश्यक : Madan Kaushik
देहरादून। आईआरटीडी आॅडीटाॅरियम सर्वे चैक में अम्बेडकर जयंती के संगोष्ठी कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री Madan Kaushik ने कहा कि आज के नौजवान हमारी शक्ति है। नौजवानों को समाज के संघर्ष के विषय की जानकारी आवश्यक है। अम्बेडकर दर्शन, सामाजिक संघर्ष का समाधान देता है। उन्होंने कहा कि आज आजादी के बाद भी संघर्ष की घटना देखने को मिलती है। इन घटनाओं को रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है। पुलिस प्रशासन की अपनी सीमा है। सरकारी तन्त्र के साथ जनसहायोग की आवश्यकता होती है।
हम सभी को मिल कर सोशल मीडिया के दुरूपयोग पर नियंत्रण लगाना होगा। सोशल मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है, इसकी कमान आम जनता के पास है। समाज के अनेक वर्ग है, जो नहीं चाहते है सामाजिक एकता रहें। इससे सामाजिक संघर्ष होता है, इसे पुलिस कानून नही रोक सकती है। इसलिए आज हर व्यक्ति को अम्बेडकर बनना होगा। डाॅ.अम्बेडकर व्यक्ति नही विचारधारा है। आज अम्बेडकर दर्शन, विचारधार से समाज की रक्षा की जा सकती है। इस अवसर पर मंत्री ने उज्ज्वला योजना की मोबाइल वेन को हरी झण्डी दिखाकर रवना किया।
हमारे लिए देश की एकता, अखण्डता महत्वपूर्ण
इस अवसर पर विधायक खजान दास ने कहा कि हमारे लिए देश की एकता, अखण्डता महत्वपूर्ण ही अम्बेडकर के मार्ग से समाज की विकृतयां दूर होगी। संगोष्ठी में बताया गया कि 14 अप्रैल से 5 मई की अवधि में ग्राम स्वराज अभियान आयोजित किया जा रहा है। यह अभियान डाॅ.भीम राव आम्बेडकर जी की जयन्ती के अवसर पर दिनांक 14 अप्रैल से प्रारम्भ हुआ। इस अभियान के मुख्य उद्देश्य सामाजिक सद्भाव, गरीब परिवारों तक योजनाओं की पहुंच, सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीणों को देना, किसानों की आय दोगुनी करने पर फोकस करना, आजीवकिा के अवसरों में वृद्धि करना और राष्ट्रीय प्राथमिकताएं जैसे स्वच्छता व पंचायतीराज संस्थाओं की मजबूती पर जोर दिया जाना है।
अभियान के अन्तर्गत 14 अप्रैल 2018 सामाजिक न्याय दिवस(आम्बेडकर जयन्ती), 18 अप्रैल, 2018 स्वच्छ भारत डे(स्वच्छ भारत पर्व), 20 अप्रैल 2018 उज्ज्वला दिवस(उज्ज्वल पंचायत), 24 अप्रैल 2018 राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस, 28 अप्रैल 2018 ग्राम स्वराज दिवस(ग्राम शक्ति अभियान), 30 अप्रैल 2018 आयुष्मान भारत दिवस(आयुष्मान भारत अभियान), 02 मई 2018 किसान कल्याण दिवस(किसान कल्याण कार्यशाला) एवं 05 मई 2018 आजीविका दिवस(आजीविका एवं कौशल विकास मेला) के रूप में मनाया जायेगा।
ग्राम पंचायतों में स्वच्छता सम्बन्धी कार्य संचालित किये जायेंगे : Madan Kaushik
इस अवधि में राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता सम्बन्धी कार्य संचालित किये जायेंगे। विशेषकर उन ग्राम पंचायतों पर फोकस किया जायेगा, जो अभी तक खुल में शौच से मुक्त(ओडीएफ) नहीं हैं। लाभार्थियों को एल.पी.जी. गैस सिलेण्डर का वितरण किया जायेगा। ग्राम सभाओं में खुली बैठकों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों, टीकाकरण, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण आदि पर चर्चा की जायेगी तथा जिन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास योजना(जीपीडीपी) नही बनी है, उनमें जीपीडीपी का अंतिमीकरण किया जायेगा।
जरा इसे भी पढ़ें :
-
दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग
-
खुफिया तंत्र की लापरवाही बेकसूर जनता पर पड़ी भारी
-
हर साल सड़क हादसों में 1 लाख 45 हजार लोगों की मौत होती है
लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास एवं प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत लाभान्वित किया जायेगा। स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी का प्रसारण किया जायेगा। वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने हेतु जागरूकता अभियान एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। आजीविका एवं कौशल विकास के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर विषय विशेषज्ञों के साथ बैंकर्स, पीआईए, एनआरएलएम, डीडीयू-जीकेवाई के सहयोग से पैनल चर्चा सम्मेलन का आयोजन एवं कौशल पंजीकरण के लिए पंजीकरण काउण्टर तथा आरएसईटीआई उम्मीदवारों के लिए क्रेडिट शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, निदेशक समाज कल्याण मेजर योगेन्द्र यादव, निदेशक जनजाति वीआर टमटा इत्यादि मौजूद रहे।