बसपाईयों ने मनाया संविधान दिवस

BSP celebrated Constitution Day
बहुजन समाज पार्टी ने मनाया संविधान दिवस।

देहरादून। BSP celebrated Constitution Day बहुजन समाज पार्टी की और से रविवार को देहरादून में संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह व देहरादून जिला अध्यक्ष स्पर्श प्रालियान के अलावा विभिन्न विधानसभाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

वक्ताओं ने इस दिन को इतिहास का स्वर्णिम दिवस बताया, क्योंकि 26 नवंबर 1949 को देश की संविधान सभा ने मौजूदा संविधान को अपनाया था, इसलिए इसी दिन की याद में हर साल देश में संविधान दिवस मनाया जाता है।

चौधरी शीशपाल सिंह ने कहा कि यह संविधान ही है जो अलग-अलग धर्म व जातियों की भारत की लगभग 140 करोड़ आबादी को जोड़ता है, इसी संविधान के तहत कानून बनते हैं। सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, अदालतें, संसद, विधानमंडल, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सभी इस संविधान के तहत काम करते हैं। जिला अध्यक्ष स्पर्श प्रालियान ने कहा कि इसी संविधान के तहत हम सभी को अधिकार मिले हैं कि हम सब पूरी स्वतंत्रता और समानता के साथ जीवन जी सकें।

कार्यक्रम में मामचंद गौतम, रमेश चंद, देशराज, सतपाल, सत्येंद्र चोपड़ा, आसाराम, जयप्रकाश, दिग्विजय सिंह माथुर, छोटेलाल भास्कर, बृजेश, जसवंत सिंह, विनोद कटारिया, गणेशीराम, मनमोहनसिंह गौतम, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र, टीकाराम, डॉ नितिन, आरएस रवि, दलजीत सिंह व महेंद्र सिंह चौधरी आदि मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़े

संविधान दिवस पर अंबेडकर की मूर्ति पर किया माल्यार्पण
नोटबंदी पीएम ने बोला तीखा हमला
देहरादून में छपी थी संविधान की पहली कॉपी