एलआईसी ने देश आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

LIC played an important role in the country's economic development
एलआईसी के मंडल कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रमुख पीके सक्सेना।
LIC played an important role in the country’s economic development

देहरादून। भारतीय जीवन बीमा निगम के स्थापना के 62 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मेें एलआईसी के धर्मपुर स्थित मंडल कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रमुख पीके सक्सेना ने कहा कि एलआईसी ने राष्ट् निर्माण एवं बुनियादी विकास के साथ-साथ देश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

राष्ट्र निर्माण में निगम द्वारा सरकारी एवं सामाजिक क्षेत्रों में रू. 27.36 लाख करोड़ का निवेश किया है। भारत सरकार की 13वीं पचंवर्षीय योजना (2017-2022) में निगम ने रू.3.82 लाख करोड़ का योगदान दिया है। वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक पीके सक्सेना ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 में निगम ने अभूतपूर्व नव व्यवसाय कर कुल प्रथम वर्षीय प्रीमियम 1.34 लाख करोड़ एवं 2.13 लाख पाॅलिसियां अर्जित की थी।

2017-18 में एल.आई.सी. ने 266.08 लाख दावों के अन्तर्गत रू. 1.11 लाख करोड़ का भुगतान कियाए जो कि बीमा व्यवसाय का सर्वोत्तम मानक है। राष्ट्रीय स्तर पर हमने पूर्णाविधि दावों में 95.36 प्रतिशत तथा मृत्युदावों में 98.04 प्रतिशत का निस्तारण किया।

देहरादून मण्डल ने भी वित्तीय वर्ष 2017-18 में 140627 पालिसी एवं 286.32 करोड प्रीमियम अर्जित कर कुल वार्षिक प्रीमियम बजट का 122.89 प्रतिशत अर्जित किया एवं अखिल भारतीय स्तर पर 112 मण्डलों में 12वां स्थान प्राप्त किया। दावा भुगतान में भी हमारा मण्डल क्षेत्रीय स्तर पर दूसरे स्थान पर रहा।

पेंशन योजना जीवन अक्षय अत्यन्त लोकप्रिय हो रही

विपणन प्रबन्धक सर्वजीत सिंह ने बताया कि देहरादून मण्डल ने वित्तीय वर्श 2018-19 में 31 अगस्त तक 48000 पालिसियाॅं पूर्ण करके रू. 93.00 करोड़ की प्रीमियम आय अर्जित की है। वर्तमान वित्तीय परिवेष में जहां बैंक की जमा राशियों पर लगातार कटौती हो रही हैए एलआईसी. की पेंशन योजना जीवन अक्षय अत्यन्त लोकप्रिय हो रही है।

इस योजना में 30 वर्ष से अधिक बीमित को जीवन पर्यन्त लगभग 6.58 प्रतिशत का गारंटीड रिटर्न; अधिक आय पर अधिक पेंशन का प्रावधान है। देहरादून मण्डल ने इस योजना में इस वर्ष अभी तक 31 करोड़ रूपये से अधिक की प्रीमियम अर्जित कर लिया है।

एल.आई.सी. द्वारा प्रतिवर्श 01 सितम्बर से 07 सितम्बर तक बीमा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस समारोह का विधिवत उद्घाटन दलीप सिंह कुवंर आई0पी0एस0 अपर महानिदेशक पुलिस किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा एल.आई.सी. प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।

सप्ताह भर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत सरकारी स्कूल में स्वच्छता एवं वृक्षा रोपण कार्यक्रम, शिक्षक सम्मान समारोहए सामाजिक गतिविधियों में राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पंखें, अलमारियां, करूणा विहार में मंद बुद्वि बच्चों के विद्यालय में अलमारियां इत्यादिए प्राथमिक विद्यालय गढवाली कालोनी में पानी की टंकी एवं अपना घर अनाथालय में मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा।

एल.आई.सी. भारत के अतिरिक्त 14 अन्य देशों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही है। एल.आई.सी. ने इस वर्ष 24 पुरस्कार जीते हैं जिसमें प्रतिष्ठित गोल्डन पीकाक, इण्डियन इन्श्योरेंस अवार्ड, दैनिक भास्कर अवार्ड, इन एण्ड ब्रैडस्ट्ीट इंडिया टाप पी0एस0यू0 अवार्ड 2017 प्रमुख हैं।

जरा इसे भी पढ़ें :