जिन्द गांव की मस्जिद में इमाम और अन्य लोगों पर चरमपंथियों का हमला

masjid

जिन्द (हरियाणा)। पुलिस ने आज बताया कि जिला जिन्द के अंचराकरद गांव की एक मस्जिद में लोगों का एक समूह प्रवेश होकर कथित तौर पर तीन लोगों को सहित इमाम को घायल कर दिया है। पुलिस ने बताया कि उक्त घटना एक दिन पहले रात को अंजाम दिया गया था, इस के अलावा इस बात की भी सूचना दी कि घायलों को साफीदान अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जरा इसे भी पढ़ें : हिन्दु कटरपंथी की वहज से फिर एक मुस्लिम युवक की हत्या

पुलिस के अनुसार किसी ने नाम के साथ एफआईआर दर्ज कराया है जिसके बाद एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है। कम से कम छह लोगों को इस मामले में डेरिवेटिव गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को आज अदालत में पेश किया गया जहां से उसे दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भी भेज दिया गया है।
जरा इसे भी पढ़ें : मुंबई धमाका केस : टाडा अदालत अबू सलीम सहित 6 दोषी करार, अब्दुल बाइज्जत बरी

घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ सुपरीडेंटेंट आफ पुलिस शशांक आनंद अन्य अधिकारियों के साथ गांव पहुंचे और स्थिति को संभालने के लिए रात गांव में रहे। हालांकि त्यौहार की वजह से तनाव की संभावना थी लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। एसडीएम वीरेंद्र सबघ ने कहा कि घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश गलत होगी उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जरा इसे भी पढ़ें : शौच करने जाती महिलाओं का फोटो लेने से रोका तो कर दी हत्या