प्रदूषण बन रहा है जानलेवा, बचने के लिए करे ये कार्य

Pollution

प्रदूषण एक ऐसी समस्यां बनती जा रही हैं जिसकी वजह से आऐं दिन लोगो को कई तरह के परेशानियां झेलनी पड़ती है। और इससे अनेक बीमारीयां होती हैं जैसे सांस लेने में कठानाई, बाल का गिरना, त्वचा पर दाने का निकलना, आंख का लाल होना ऐसी तमाम तरह के बीमारीयां फैलती है। प्रदूषण से बचने के लिए आप अपने चेहरे को ढक कर रखें एवं पानी खूब पीयें ताकि होने वाले इंफेकशन को रोक सके एवं आपके बाल को गिरने से भी रोकता है।
बाल को सबसे पहले आॅयल से धोना न भूले क्योंकि शैम्पू से बाल रूखे होकर टूटने लगते है। सप्ताह में 2 से 3 बार हेयर आॅलिंग करने से आपका बाल टूटने से रूकेगा एवं ये बाल कि सुन्दरता को बढ़ाती है।
एलोवेरा से त्वचा पर जादुई असर करता है? ये ना केवल हेयर फाॅल को रोकने में मदद करता हैं बल्कि बालो की अनेक परेशानियों को भी दूर करता हैं। घर पर ही एलोवेरा का पेस्ट बनाकर अपने बालो पर लगाएं, बजार में एलोवेरा का जेल आसानी से प्राप्त हो जाता है।