It is our responsibility to help the needy
मदरसा जामीअतुस्सलाम में बांटी गई राशन किट
देहरादून। It is our responsibility to help the needy कोरोना काल में मुकद्दस रमजान का महीना चल रहा है। रमजान गरीबों से हमदर्दी करने का सबक देता है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिये सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगाया हुआ है, इसलिये गरीबों-जरूरतमंदों की मदद करना हम सब की जिम्मेदारी है।
यह कहना है इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ति रईस अहमद कासमी का। सोमवार को मदरसा जामीअतुस्सलाम अल इस्लामिया आजाद कालोनी में जरूरतमंदों को राशन किट वितरण के मौके पर मुफ्ती रईस ने कहा कि हर मस्जिद व मदरसे से ऐसे अभियान चलने चाहिए, ताके जरूरतमंदों की किफालत हो सके।
उन्होने कहा कि रमजान के महीने में गरीबों और मुफलिसी में रह रहे लोगों की दिल खोलकर मदद की जानी चाहिए। यह बिमारी इंसानियत के खात्मे का काम कर रही है, हम सब को मिलकर बिना किसी भेद-भाव के इसके लिए एक दूसरे का जितना हो सके सहयोग करने की जरूरत है।
सरकार की ओर जारी सभी दिशा-निर्देशो का पालन करें। इस मौके पर मौलाना मंजर, हाजी राव अब्दुल रहमान व हसरत अली आदि मौजद रहे।
जरा इसे भी पढ़े
आकाशीय बिजली गिरने से 5 मवेशियों की मौत
वृद्धजनों, निशक्त एवं वरिष्ठ नागरिकों की सैंपलिंग के लिए तुरंत जाये टीम
डा. हरक की कोरोना काल में विवाह समारोह न करने की अपील