Horrible collision between truck and trolley
देहरादून। Horrible collision between truck and trolley बुधवार तड़के ऋषिकेश स्थित आरटीओ ऑफिस के पास एक ट्रक और ट्रॉली की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। दुर्घटना में दो चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घायल को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कंट्रोल रूम ऋषिकेश से घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से हेड कांस्टेबल अर्जुन पंवार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। एक ट्रोला और बोरिंग मशीन वाला ट्रक आपस में टकरा गए थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रोले में आग लग गई। आग की चपेट में आकर ट्रोला चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ट्रक चालक की भी जान चली गई। ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया
जरा इसे भी पढ़े
सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत
तीन सड़क हादसों में गई 5 लोगों की जान
भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत