फैक्टरी में लगी आग, लाखों का सामान खाक

fire in the factory

हरिद्वार। fire in the factory रानीपुर क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों के नुकसान की आंशका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में गैस प्लांट के पीछे स्थित तिवारी फार्मा फैक्टरी में बीती शाम अचानक भीषण आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे आसकृपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, फैक्ट्री का कुछ हिस्सा जलकर राख हो गया है।

बताया जा रहा है बीती शाम अचानक फैक्टरी से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग बढ़ती चली गई। जिससे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के काम में जुट गईं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

ट्रक और ट्रॉली की भीषण टक्कर से लगी आग, दो की दर्दनाक मौत
कांवड़ियों की बाइक में लगी आग, मची अफरा-तफरी
देर रात कबाड़ की दुकान में लगी आग, 6 गाड़ियों ने पाया काबू