2018 में प्रदेश के सभी गांव सड़क जोड़ने की योजना: सीएम

खटीमा  मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि 2017 तक तराई भाबर के सभी गांव सड़क से जुड़ जायेंगे। 2018 में प्रदेश के सभी गांव सड़क जोड़ने की योजना है। उन्होंने कहा कि इस साल 1000 सड़के बनाई जा रही है। उन्होंने खटीमा में शहीद स्मारक और झनकट में सुलभ शौचालय के साथ स्ट्रीट लाइटें लगाए जाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री हरीश रावत उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा में राजकीय इंटर काॅलेज में नवनिर्वाचित व्यापार मंडल पदाधिकारियों को शपथ दिलाने पहुंचे थे। उसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी नाम न लेते हुए केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अभी तक अच्छे दिन नहीं आए हैं। किसान परेशान है, गरीब को रोटी नहीं मिल रही है। अच्छे दिन लाने का वादा करने वाले आज अरहर चना की दालें मंहगी करके लोगों की रोटी मुंह से छीनने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों के साथ हमेशा से रही है। साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी गरीबों के हितों की बात ही सोचती है। इससे पहले उन्होंने 14 वीरांगनाओं को साल देकर सम्मानित भी किया।