ईमानदारी की मिसाल गहनों से भरा पर्स लौटाया

Honesty are still alive
Honesty are still alive

देहरादून। बस में सफर के दौरान एक महिला का कीमती सामान से भरा पर्स सीट पर छूट गया। लाखों के जेवर, मोबाइल व अन्य जरूरी सामान भरा पर्स बस में छूटने के बाद पीड़ित महिला और उसके परिजनों की परेशानी समझी जा सकती है। महिला और परिजन पर्स की अपने स्तर से तलाश कर रहे थे।

इस दौरान मालसी निवासी कमलेश क्षेत्री को यह पर्स मिला और उन्होंने पर्स की मालकिन का पताकर पुलिस की मौजूदगी में फिरदोस नाम की महिला को उसका पर्स लौटाया। जिसने भी इस घटना को सुना, उसकी जुबां से बस यही निकला कि ईमानदारी और इंसानियत अभी जिंदा है।

रायपुर थाना पुलिस के अनुसार महिला कमलेश क्षेत्री पत्नी विक्रम सिंह क्षेत्री निवासी मालसी कल एक जुलाई को तुनुवाला से सत्संग से वापस घर आने के लिए रायपुर प्रेमनगर की सिटी बस पर बैठे। उन्होंने देखा कि सीट के पास लाल रंग का एक पर्स पड़ा है।

काफी देर तक कोई नहीं आया तो कमलेश ने पर्स खोलकर देखा तो उसमें सोने के जेवर, हाथ के कंगन, कान की बालियां, अंगुठी व मोबाइल तथा अन्य सामान रखा मिला।

जरा इसे भी पढ़ें :