Hindi shayari : मैं ऐसे मोहब्बत करता हूं, तूम कैसी… (सवाल और जवाब)

swal-e-mohabbat

Hindi shayari of Questions and answers

मैं ऐसे मोहब्बत करता हूं,
तूम कैसी मोहब्बत करती हो।

तूम जहां पे बैठ के जाती हो
मै वहां पे बैठा रहता हूं,
उस चीज को छूता रहता हूं
मैं ऐसे मोहब्बत करता हूं।

तूम जिस से हंस के मिलती हो
मैं उस को दोस्त बनाता हूं,

तूम जिस रस्ते पर चलती हो
मैं उस से आता-जाता हूं।

मैं ऐसे मोहब्बत करता हूं,
तूम कैसे मोब्बत करती हो।

जरा इसे भी पढ़ें : Hindi shayari : वह जज्बों की तिजारत थी, यह दिल कुछ

तूम जिन को देखती रहती हो
वह ख्वाब सिरहाने रखता हूं,
तूम से मिलने जुलने के
कितने ही बहाने रखता हूं।।

मैं ऐसे मोहब्बत करता हूं,
तूम कैसे मोहब्बत करती हो।

जरा इसे भी पढ़ें : Shayari : तन्हा जिन्दगी तो सभी जी लेते हैं….

तूम जहां भी बैठ के जाती हो
जिस चीज को हाथ लगाती हो,
मैं वहीं पे बैठा रहता हूं
उस जगह को छूता रहता हूं।

मैं ऐसे मोहब्बत करता हूं,
तूम कैसी मोहब्बत करती हो।

कुछ ख्वाब सजा कर अंखियों में
पलक से मोती चुनता हूं।
कोई लूम्स अगर चू जाये तो
मैं पेहरून उस को सोचता हूं।।

सवाल-ए-मोहब्बत (Shayari in hindi)

तूम जहां भी बैठ कर जाती हो
जिस चीज को हाथ लगाता हो।
मैं वहीं पर बैठा रहता हूं
उस चीज को छूता रहता हूं।।

मैं ऐसे मोहब्बत करता हूं
तूम कैसी मोहब्बत करती हो।

जिस बाग में सूबह तूम जाती हो
जिस सब्जे पर तूम चलती हो,
जो शेख तूम्हे छू जाती है
जो खुशबू तूम को भाती है।
वो ओस तुम्हारे चेहरे पर
जो कतरा-कतरा गिरता है,
वो तितली चूम के फूलों को
जो तूम से मिलने आती है
वो तूम को चूमने आती है।।

जरा इसे भी पढ़ें : शायरी : मैं ऐसे मोहब्बत करती हूं, तूम कैसी… ( जवाब-ए-मोहब्बत )

(इस सवाल-ए-मोहब्बत का जवाब लड़की ऐसे देती है कि आप भी अपनी पूरानी यादो में जाने के लिए मजबूर हो जायेंगे। इस सवाल-ए-मोब्बत का जवाब जानने के लिए अगले पोस्ट में दिया गया।)
हमें फाॅलो करे और अगले पोस्ट में इस सवाल-ए-मोहब्बत का जवाब पायें।