हम समाज में भाईचारा चाहते हैं और हमारा पैगाम मोहब्बत : गामा

Our message love
कार्यक्रम को संबोधित करते मेयर सुनील उनियाल गामा।

Our message love

देहरादून। Our message love समाज में जिसको नफरत फैलानी है वह उन पर छोड़ दें अपना पैगाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे।

देवर्षि एंक्लेव स्थित कब्रिस्तान में वृक्षारोपण के अवसर पर महापौर सुनील उनियाल गामा ने आज शायराना अंदाज में कहा कि नफरतों का अंत नहीं होता और जो इसके साथ जीना चाहते हैं| उन्हें उनकी सोच मुबारक, हम समाज में भाईचारा चाहते हैं और हमारा पैगाम मोहब्बत (Our message love) है|

मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने से पहले तथाकथित बुद्धिजीवी वर्ग मुसलमानों को डराया करता था कि उनके आने से यह हो जाएगा वह हो जाएगा पर उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद आपको सुरक्षा के साथ-साथ विकास भी मिल रहा है।

विधायक धर्मपुर विनोद चमोली ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि हमारे बीच में नहीं कोई खाई है यह अफवाह तो कांग्रेस ने फैलाई है|

आपने भाजपा का देश और प्रदेश में शासन काल देख लिया जिसमें किसी भी जाति अथवा धर्म के लिए भेदभाव नहीं है विकास के कार्यों में सभी की हिस्सेदारी है|

जब हम सड़क बनाते हैं तो उस पर सभी जातियों धर्मों के लोग चलते हैं चमोली ने कहा कि भाजपा और मुसलमानों में तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियों द्वारा जो खाई खोदी गई है वह अब पट रही है|

मिट्टी भरवाने हेतु 500000 देने का आग्रह किया

उन्होंने महापौर से कब्रिस्तान में मिट्टी भरवाने हेतु 500000 देने का आग्रह किया जिसे महापौर सुनील उनियाल गामा ने तुरंत स्वीकृत किया|

वृक्षारोपण से पूर्व हुई सभा को दर्जा राज्यमंत्री शादाब शम्स, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, नदीम जैदी, दिलशाद कुरेशी, पूर्व पार्षद तासीन, हाजी जाकिर हुसैन ने भी संबोधित किया|

इस अवसर पर पार्षद सतीश कश्यप ,आफताब आलम, आलोक कुमार धर्मपुर नगर मंडल अध्यक्ष संदीप मुखर्जी रमेश गौड़ सोनू सरदार रविंद्र राज अरोड़ा अनिल मोहन सेमवाल लालचंद शर्मा मोहम्मद शाहिद रईस खान नजाकत हुसैन नुसरत जहां बबली रावत सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे अंत में सभाध्यक्ष शहर काजी मुफ्ती सलीम ने सभी का आभार व्यक्त किया।

जरा इसे भी पढ़े

विभागीय योजनाओं की जानकारी सभी सीडीओ को होनी चाहिए
सूचना विभाग में तैनात कार्मिकों को मिली पदोन्नति, संघ ने जताया महानिदेशक का आभार
चुनाव में मीडिया व सोशल मीडिया की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका : जाजू