जोधपुर में गैंगवार : एक दर्जन गाड़ियां फूंकी, कई गाड़ियों के शीशे तोड़े

Riot

जोधपुर। शहर में ऋण वसूली के कारोबार में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर दो गिरोह के बीच जारी गैंगवार थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार देर रात पंचोलिया नाडी प्रतापनगर में फिर गैंगवार के असर से क्षेत्र के लोग सहम गए। बेकसूर लोगों की गाड़ियां भी इनकी जद में आ गई। एक दर्जन गाड़ियां फूंकने के साथ कइयों के शीशे तक फोड़ दिए गए। इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। गुरुवार सुबह लोगों ने प्रतापनगर थाने का घेराव भी कर डाला। समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाने में हालात बेकाबू बने रहे।

पुलिस ने बताया कि शहर में अजय घारू व मोन्टू के गिरोह के बीच ऋण वसूली के कारोबार में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर लम्बे समय से गैंगवार चल रहा है। कुछ दिन पूर्व मोन्टू गिरोह के लोगों ने अजय घारू पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया था। इसके बाद अजय के साथियों ने मोन्टू के मकान में आग लगाने का प्रयास किया। कल देर रात को अजय के मकान के निकट की नवल बस्ती व जगदम्बा कॉलोनी व पंचोलिया नाडी में एक बार फिर मोन्टू गिरोह के लोगों ने हमला बोल दिया। उन्होंने जगदम्बा कॉलोनी में पांच और नवल बस्ती में सात बाइक को आग लगा दी गई। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न मकानों के बाहर खड़ी आठ कारों के कांच पफोड़ दिए। इसके बाद उन्होंने एक सिटी बस और एक ऑटो को भी नहीं छोड़ा। पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है।