इंटरनेट पर अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जो आंखों को धोखा देते हैं लेकिन इस तस्वीर ने तो हजारों लोगों को न केवल अपना सिर खुजाने बल्कि डर कर नाखून चबाने पर भी मजबूर कर दिया। पहली नजर में आम सी दिखने वाली इस तस्वीर में बहुत कुछ ऐसा छिपा हुआ है जो मन घुमा देता है। वास्तव में इसने हजारों इंटरनेट उपभोक्ता का ध्यान अपनी ओर खींच लिया जिसकी वजह इसमें कुछ छोटे लेकिन दहशतनाक विवरण हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : आप जानते हैं स्वादिष्ट खाना देखकर मुंह में पानी क्यों आ जाता है?
आप स्वयं विचार से देखें और बताएं कि आखिर इस तस्वीर में क्या गड़बड़ छिपा है? और ध्यान रहे वह एक नहीं बल्कि कई हैं जो इस मासूम दिखने वाली छवि हॉरर फिल्म का एक सीन बना देती हैं। तो कितनी ऐसी बातें पकड़ने में सफल हो सकें?
कुछ बातें तो बिल्कुल स्पष्ट हैं जैसे कॉफी का कप में खोपड़ी या वह महिला जिसने बच्चे का हाथ पकड़ रखा है। यह तस्वीर रीडेट में प्रकाशित किया गया था लेकिन बहुत कम लोग ही इसमें मौजूद सभी बातें पकड़ने में कामयाब हो सके। अगर आप भी नाकाम रहे हैं नीचे चित्र में सभी उत्तर मौजूद हैं। इस छवि को ब्लू प्लेट स्पेशल नाम दिया गया है जिसे जेफ ली जौंसन नामक कलाकार ने तैयार किया है।
जरा इसे भी पढ़ें : अब इस तरह से बहुत असानी से पहचान पायेंगे कि पशु को क्या चाहिए?
जरा इसे भी पढ़ें : मनुष्य जीवन में कितने रहस्य होते हैं ? विशेषज्ञों ने खोज लिया