आतंकी हमले में उत्तराखंड का जवान शहीद

Hawaldaar Chandrika Prasad
शहीद जवान की फाइल फोटो।
Hawaldaar Chandrika Prasad

देहरादून। Hawaldaar Chandrika Prasad जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों की ओर से रविवार की देर शाम सीआरपीएफ कैंप पर किए गए हमले में उत्तराखंड का एक जवान शहीद हो गया। खटीमा के खेलड़िया निवासी चंद्रिका प्रसाद (50) पुत्र बृजनंदन प्रसाद पुलवामा सकती में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए।

यह खबर मिलने के बाद शहीद के घर पर कोहराम मच गया। सोमवार देर रात तक शहीद का पार्थिव शरीर खटीमा पहुंचने की उम्मीद है। चंद्रिका के तीन पुत्र और चार पुत्रियां है। सबसे छोटी तीन पुत्रियों की शादी नहीं हुई है। चंद्रिका सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर थे।

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों की ओर से रविवार की देर शाम सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया गया था। जिले के काकपोरा रेलवे स्टेशन के पास स्थित सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाकर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं।

इसमें 183 बटालियन के हेड कांस्टेबल चंद्रिका प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। बताते हैं कि चुनाव ड्यूटी के लिए चंद्रिका प्रसाद एक दिन पहले यहां आए थे।

जरा यह भी पढ़े