शहीद हजारी सिंह का ऋषिकेश में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Shaheed Hazari Singh
शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल।

देहरादून। Shaheed Hazari Singh असम के मणिपुर में बलिदान हुए सेना के जवान हजारी सिंह का मंगलवार को अंतिम संस्कार ऋषिकेश स्थित पूर्णानंद घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवान के बलिदान पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे जवान ने असम में मां भारती की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है।

उन्होंने कहा कि टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग निवासी हजारी सिंह के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखद है हमारी ईश्वर से प्रार्थना है की पुण्यआत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की असीम शक्ति प्रदान करें। वहीं क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद को अंतिम सलामी देकर पुष्पांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा कि हम सभी प्रदेशवासियों के लिए यह अत्यंत ही पीड़ा का क्षण है क्योंकि हमने अपना भाई और बेटा खोया है। शहीद हुए जवान हजारी सिंह की अंतिम यात्रा में उनके भाई डबल सिंह, जितेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह व शहीद के पुत्र संदीप सिंह, कुलदीप सिंह, उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर देवेंद्र नेगी व काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

शहीद कमल भाकुनी का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
सीमा पर वीरगति को प्राप्त हुए राइफलमैन शैलेंद्र सिंह कठैत
आतंकियों से मुठभेड में शहीद हुआ नैनीताल का लाल