नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के नाम से पिछले दो दिन से फर्जी तौर पर चलाए जा रहे ट्विटर अकाउंट को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने बंद कर दिया है। राजनिवास सचिवालय ने सोमवार को ही उपराज्यपाल अनिल बैजल के नाम से फर्जी अकाउंट बनाये जाने की शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर को की थी। फिलहाल इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। शुरुआती तफ्तीश में पांच फर्जी एकाउंट का पता चला है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने इन पांचों फर्जी एकाउंट को लाॅक कर दिया है।
इन फर्जी एकाउंट से आप नेताओं को कई ट्वीट किये गए थे। साथ ही कई आप नेताओं का मजाक भी उड़ाया गया था। एक फर्जी एकाउंट से केजरीवाल सरकार के खिलाफ भ्रामक पोस्ट भी डाले जा रहे थे। दरअल बैजल गत 28 दिसम्बर को ही दिल्ली के उपराज्यपाल बनाए गए थे। इसके बाद उपराज्यपाल ने अपना आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट भी बनाया था। इसके साथ ही अनिल बैजल या दिल्ली एलजी के नाम से भी कई पफर्जी खाते बना लिये गए। उसमें लिखी जा रही गलत शब्दों को देखते हुए ही उपराज्यपाल सचिवालय ने दिल्ली पुलिस को फर्जी खातों की जांच करके उन्हें बंद कराने और दोषी के खिलापफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।