ऐसे जगह जहाँ पहाड़ पर लटकाए जाते हैं मुर्दे

Hanging coffins
ऐसे जगह जहाँ पहाड़ पर लटकाए जाते हैं मुर्दे Hanging coffins

हम जानते हैं कि मनुष्य के मर जाने के बाद उसके शरीर का दाह संस्कार करने के लिए या तो उसे जलाया जाता है या फिर उसे दफना दिया जाता है। लेकिन क्या आप विश्वास कर सकेंगे अगर मैं कहूं कि दुनिया मैं कुछ ऐसी जगह है जहां कब्रें पहाड़ों पर लटकाई ( Hanging coffins ) जाती है।

चलिए आपको ऐसा अजीब तथ्य बताते हैं। इस जगह को हैंगिंग गार्डन कहा जाता है। यहां 2000 वर्ष पुराने कमरे लटकी हुई मिली हैं।

चीन में भी दिखाई देते हैं लटके हुए ताबूत ( Hanging coffins )

चीन की यांगत्जी नदी के किनारे तीन स्थान ऐसे हैं जहां हैंगिंग कॉफिन्स मिले हैं। एक वक्त था जब यहां हजार कॉफिन थे लेकिन अब कुछ ही बचे हैं।

इंडोनेशिया में भी लटकते हैं मुर्दे

इंडोनेशिया में सुलावेसी ऐसी जगह है जहां हैंगिंग कॉफिन मिलते हैं। इस जगह बुजुर्ग अपनी मौत से पहले अपने कॉफिन की तैयारी कर लेते हैं। इन्हें देखने के लिए लोग वहां काफी दूर- दूर से आते हैं।

मुर्दों को इस प्रकार क्यों लटकाया जाता था इस बात का राज अभी तक नहीं खुल पाया है जबकि वैज्ञानिकों का प्रयास अभी भी जारी है।

जरा इसे भी पढ़ें :