Commission reprimanded Director of Horticulture
विकासनगर। Commission reprimanded Director of Horticulture जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पीन्नी ने बताया कि माह मार्च 2019 में उनके द्वारा उद्यान खाद्य प्रसंस्करण विभाग से वर्ष 2016-17 से 2018-19 तक खरीदे गये हाई ब्रिड सब्जियों एवं फूलों के बीजों का ब्यौरा उपलब्ध कराने की माँग की गयी थी तथा ये भी मांग की गयी थी कि कितना बीज किसानों को वितरित किया गया।
चूंकि मामला करोड़ों रूपये की खरीद का था, इसलिए मामले को छिपाने के उद्देश्य से आनाकानी की गयी। अप्रैल 2019 में उक्त मामले में विभागीय अपीलीय अधिकारी, निदेशक से कार्यवाही की माँग की गयी।
हैरानी की बात यह है कि उक्त मामले में अपील, निदेशक स्तर से सुनी जानी थी, लेकिन संयुक्त निदेशेक ने ही अपील पर सुनवाई कर मामले को रफा-दफा करने के उद्देश्य से लोक सूचना अधिकारी की हाँ में हाँ मिला दी।
इस मामले से क्षुब्ध होकर मई 2019 में सूचना आयोग में अपील की गयी, जिन पर कार्यवाही करते हुए सूचना आयुक्त जे0पी0 ममगांई ने दिनांक 29 अगस्त 2019 को अपील पर आदेश पारित कर कहा कि निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण स्वयं अपील पर पुनः सुनवाई करें तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति होने पर इनके विरूद्व कार्यवाही अमल में लाये जाने हेतु उच्चाधिकारियों को संस्तुति प्रेषित की जायेगी।
इस मामले में महत्वपूर्ण यह है कि आयोग द्वारा विभागीय अपीलीय अधिकारी, संयुक्त निदेशक द्वारा सुनी गयी अपील को निरस्त किया गया तथा निदेशक व सांख्यिकी अधिकारी को सूचना उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये।
जरा इसे भी पढ़ें
हाईकोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस में उत्साह
सड़क दुर्घटना में बीएसएफ जवान की मौत
कर्मचारियों ने फूंका मंत्री यशपाल आर्य का पुतला