Government is trying to stop damage to tourism
पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यापारियों से पर्यटन मंत्री ने की वर्चुअल बैठक
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले व्यापारियों से लिए सुझाव
देहरादून। Government is trying to stop damage to tourism बीते वर्ष लंबे चले लॉकडाउन और इस साल कोविड के बढ़ते मामलों के बीच सभी सेक्टरों समेत उत्तराखंड पर्यटन भी प्रभावित हुआ है। कोरोना काल में पर्यटन को बढ़ावा देने व्यापारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के उदे्दश्य से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यापारियों से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून कार्यालय में वर्चुअल बैठक की।
बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि कोरोना के चलते पर्यटन को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए सरकार प्रयासरत है। श्री महाराज ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में हम सब मिलकर कोरोना के विरूद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं।
आज @UTDBofficial द्वारा आयोजित लाइव वेब सेशन की अध्यक्षता की। इस ऑनलाइन सम्मेलन का विषय ‘महामारी के दौर में पर्यटन उद्योग के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों व समाधान' था। इसमें उत्तराखंड पर्यटन उद्योग से जुड़े प्रमुख कारोबारियों तथा अहम प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। 1/3 pic.twitter.com/vHehjA2t5Y
— Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) April 27, 2021
जल्द ही इस लड़ाई के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। कोरोना की इस विकट चुनौती को अवसर में बदल कर हम पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यापारियों ने कहा कि पर्यटन गतिविधियां पर ब्रेक लगने से पर्यटन उद्योग को बड़ा नुकसान हुआ है।
सरकार से बात कर सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे
मुश्किल के इस समय में सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जानी चाहिए। जिस पर पर्यटन मंत्री महाराज ने कहा कि इस संबंध में सरकार से बात कर सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे। वहीं पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि पर्यटन से जुड़े व्यापारियों की हर संभव मदद करने के लिए सरकार और शासन से बात की जाएगी। पर्यटन व्यवसायियों के सुझावों से उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाएगा।
बैठक में पर्यटन अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी युगल किशोर पंत, अपर निदेशक विवेक चैहान और वर्चुअल रूप से अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विन पुण्डीर एडवेंचर विंग, पर्यटन उपनिदेशक योगेन्द्र कुमार गंगवार, होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि, टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि|
एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि समेत प्रदेश के विभिन्न जिला पर्यटन अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा उत्तराखण्ड के अन्य व्यवसायी हितधारों द्वारा भी सुझाव दिये गये, सुझावों पर अमल करते हुए निर्देशित किया गया कि लिखित रूप से भी विभाग को सुझाव भेंजे जायें ताकि शासन स्तर पर सुझावों को अमल पर लाया जा सके।
जरा इसे भी पढ़े
कोरोना काल में कांग्रेसजन जनता तक हरसंभव मदद पहुंचाएं : प्रीतम
कालाबाजारी रोकने व मांग पूरी करने में सरकार जरा भी रुचि नहीं ले रही
40 राशन की दुकानों में छापेमारी, ओवर रेटिंग पर 9 दुकानों का चालान