बॉलीवुड के दबंग सुपर स्टार सलमान खान ने संजय दत्त को गले लगा कर सारे गिले शिकवे भुला दिए। सलमान खान और संजय दत्त की दोस्ती बॉलीवुड में काफी मशहूर है और संजू बाबा उन्हें अपना छोटा भाई कहते हैं लेकिन पिछले साल जेल से अपनी सजा पूरी करके रिहाई के बाद से ही सल्लू मियां और संजय दत्त में दूरियाँ शुरू हो गई थीं।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या ‘रेस थ्री’ में काम करने के लिए फिल्म के निर्माता, सलमान खान की इतनी बड़ी शर्त मान लेंगे
संजय दत्त की जेल से रिहाई के बाद सलमान ने पार्टी का ऐलान भी कर रखा था लेकिन दबंग खान अपने साथी अभिनेता की जेल से रिहाई के बाद उनसे मिलने से भी कतराने लगे थे। दोनों में दुरियों की वजह संजू बाबा की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म में मुख्य किरदार करने वाले अभिनेता रणबीर कपूर को करार दिया गया लेकिन संजय दत्त हमेशा इन खबरों को अफवाह कहते रहे और सल्लू मियां को छोटा भाई करार देते रहे।
सलमान खान कई घटनाक्रम में संजय दत्त को नजरअंदाज करते रहे लेकिन अब गणेश पूजन के मौका पर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर सारे गले शिकवे दूर कर दिए हैं। रिपोर्टस के मुताबिक सलमान खान गणपति पूजन के मौका पर बिजनेस टाईकोन मुकेश अंबानी के घर पहुंचे जहां उनकी मुलाकात संजय दत्त से हुई तो दोनों ने एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाया और देर तक बातें करते रहे।
जरा इसे भी पढ़ें : फिल्म ट्यूबलाइट की विफलता के बाद सलमान खान को एक और बड़ा झटका
दोनों अभिनेताओं की मुलाकात के बाद एक-बार फिर दोनों में मतभेद खत्म होने की खबरें सामने आई हैं जिस पर दोनों स्टार के प्रशंसक भी खुश हैं। गौरतलब है कि 2013 मैं शाहरुख खान और सलमान खान की बाबा सिद्दीकी की दावत इफ्तार में मुलाकात हुई थी और दोनों ने एक दूसरे को गले लगा कर गिले शिकवे दूर किए थे।
जरा इसे भी पढ़ें : सलमान का शानदार स्वागत करने पर प्रशंसक गिरफ्तार