फिल्म ट्यूबलाइट की विफलता के बाद सलमान खान को एक और बड़ा झटका

Salman khan

फिल्म ट्यूबलाइट की विफलता के बाद सलमान खान सिनेमा मालिकों को कितनी राशि का भुगतान करेंगे?

मुंबई। सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में विफल रही, जिसके बाद सलमान खान खासे परेशान हो गए और अब फिल्म की विफलता के बाद दबंग खान को सिनेमा मालिकों को भारी राशि भी चुकानी पड़ेगी।
सलमान खान हर साल ईद के अवसर पर अपनी फिल्म प्रदर्शित लिए पेश करते हैं जो रिलीज होते ही पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए कमाई के नए रिकॉर्ड बना देती है, सलमान को बॉलीवुड का सुल्तान ऐसे ही नहीं कहा जाता बल्कि उनकी फिल्में भारतीय सनीमाओं पर राज करती और उनसे होने वाली असामान्य आय सलमान को वास्तव में ‘सुल्तान’ बना देता है लेकिन इस बार दबंग खान की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उनकी फिल्म  ट्यूबलाइट विफलता का शिकार हो गई।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए टयूबलाइट की हीरोइन सलमान से क्यों रूठी गई

डायरेक्टर कबीर खान और सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट इस बार भी बहुत उम्मीदों के साथ प्रदर्शन के लिए पेश किया गया था लेकिन फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी न उतर सकी जबकि फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस में भी एक सप्ताह अधिक समय लग गया जिसकी वजह से सिंगल स्क्रीन पर फिल्म को रिलीज करने वाले वितरकों और सिनेमा मालिकों को 50 से 55 करोड़ का भारी नुकसान उठाना पड़ा।
जरा इसे भी पढ़ें : सलमान ने भावुक होते हुए बताया अपने पहले प्यार के नाकाम होने का राज

रिपोर्टों के अनुसार नुकसान सहन करने वाले सिनेमा मालिकों और वितरकों ने जल्द ही सलमान खान से मुलाकात करेंगे ओर उनसे 55 करोड़ रुपये की मांग करेंगे लेकिन मीडिया में ये बातें घूम रही हैं कि सलमान खान सिनेमा मालिकों को यह राशि देने पर सहमत हो जाएंगे या नहीं क्योंकि रिलीज से पहले उन्होंने फिल्म को होने वाले नुकसान को लेकर राशि भुगतान करने का कोई समझौता नहीं किया था।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए सल्लू मियां किसी बात से हैं खौफजदा