फादर्स डे पर आमिर खाने के छोट बेटे का वीडियो वायरल

aamir with son

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्‍शनिस्‍ट आमिर खान की फादर्स दिवस के अवसर पर अपने बेटे आजाद राव खान के साथ पतंग उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आभिनेता आमिर खान बॉलीवुड सुपरस्टार होने के साथ प्यार करने वाले पिता भी हैं, वह अपने छोटे बेटे आजाद राव से बेहद प्यार करते हैं।|
aamir khan with faimly
हाल ही में आमिर की सामाजिक मीडिया पर आजाद के साथ बिताए गए हसीन लम्हों की तस्वीरें और वीडियो जारी हुई है जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। एक तस्वीर में आजाद अपनी मां किरण के गोद में हैं और आमिर उनके साथ खेल रहे हैं।
aamir khan with son azad
दूसरी तस्वीर में आमिर ने प्रसिद्ध अभिनेता चार्ली चैपलन की तरह हुलिया बनाया हुआ है और आजाद उन्हें हैरानी से देख रहे हैं। लेकिन पिता पुत्र के प्रेम पर आधारित वे वीडियो जो आजाद पतंग उड़ा रहे हैं और आमिर रील पकड़कर उन्हें पतंग उड़ाने से संबंधित टिप्स दे रहे हैं बहुत वायरल हो रही है।

गौरतलब है कि आजाद राव, आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव के बेटे हैं, उनसे पहले उनके दो बच्चे ईरा खान और जुनैद खान हैं। उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या सलमान खान और ब्रैड पिट एक साथ हॉलीवुड फिल्म में करने वाले हैं?
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए सलमान ने आमिर खान की तीसरी शादी को लेकर क्या कहा?
जरा इसे भी पढ़ें : आमिर खान की ‘बेटी’ हादसे की शिकार