कान में हो रहा है दर्द तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Ear pain home remedies
Ear pain home remedies

कान में दर्द ( Ear pain home remedies ) होने की बहुत सी वजह हो सकती है, जबकि इसका दर्द बहुत ज्यादा तकलीफ देने वाला साबित होता है। कान में दर्द होने के कुछ कारणों में दांतो में केवीटी, नाक में संक्रमण, कानो में जमा होने वाली गंदगी और टांसिलज भी शामिल है जबकि अधिकांश लोगो को कान में सूजन का सामना करना पड़ता है, जिसे ईयर इंफेंक्शन कहते हैं।

बच्चो को ईयर इंफेक्शन का सामना हो सकता है, इस इंफेक्शन में कानो में दर्द और सूनने की क्षमता में कमी हो सकती है। ऐसी सूरत में चिकित्सक एंटी बाॅयोटिक्स का उपयोग करने की सलाह देते हैं, लेकिन अच्छी बात यह है क इस दर्द से निजात पाने के नुस्खे आप के रसोईघर में भी मौजूद हैं।

लहसून

लहसून को सरसों के तेल के साथ गर्म करें, जब लहसून काला हो जाये तो इस तेल को ठंडा कर लें, इसके बाद कुछ बुंदे इस जगह लगायें जहां तकलीफ हो रहा है।

तुलसी के पत्ते का रस

कान के इंफेक्शन पर तुलसी के रस का उपयोग भी फायदेमंद साबित होगा।

सरसो का तेल

सरासों के तेल के 2 से 3 बुंदे कान में डाले और 10 से 15 मिनट के लिये इसे छोड़ दें, कान में मौजूद वैक्स खुद खत्म हो जायेगा।

सेब का सिरका

सेब के सिरके को गर्म करें और रूई की मदद से इंफेक्शन पर लगायें

नमक

नमक को गर्म करके गर्म पानी के साथ रूई पर लगाये और कुछ देर के लिए इस रूई को कान पर रखें, इससे दर्द में कमी आ सकती है।

नोट:- यह नुस्खे साधारण जानकारी के लिए है। पाठक इस विषय पर अपने डाॅक्टर से सलाह जरूर लें।

जरा इसे भी पढ़ें :