कान में बज रही है सीटी तो हो जाईये सवधान! Kan ka bajna

Kan ka bajna
कान में बज रही है सीटी तो हो जाईये सवधान! Kan ka bajna

अगर आप के कान में सीटी जैसी अवाज (Kan ka bajna) सुनाई दे रही है तो हो जायें सावधान आप बहरे भी हो सकते है। ये बीमारी एकाॅस्टिक न्यूरोमा हो सकती है एवं इसके लक्षण को अनदेखा न करे। विशेषज्ञ के अनुसार एकाॅस्टिक न्यूरोमा नाम का एक टयूमर होता हैं जिसमें कैंसर नही होता पर आपको सुनने की क्षमता को कमजोर बना देती है, जिससे कई गम्भीर मामला सामने आ सकते है। इस बीमारी का लक्षण बहुत ही आहिस्ता-आहिस्ता सामने आता है।

इस बीमारी का पता समय पर न चलता है तो विशेषज्ञ क्या कहते?

जरा इसे भी पढ़ें : गुणकारी लहसुन के यह बेशुमार फायदे आप नहीं जानते होंगे

इस बीमारी का पता समय पर न चलता है तो विशेषज्ञ क्या कहते? हमारे दिमाग से बाहर निकलने वाली 8वीं क्रेनियल तंत्रिका कान के अन्दर तक जाती है। 7वीं, 8वीं क्रेनियल तंत्रिका एक-दूसरे के पास रहती है। 8वी क्रेनियल तंत्रिका पर पड़ने वाली टयूमर को एकाॅस्टिक न्यूरोमा कहा जाता है। ये 8वीं क्रेनियल नर्व टहनी वेस्टीबुलर तक भेजता है।

इसे नजर अन्दाज करते है तो आप बहरे हो सकते है

इस टयूमर के उन्नती होने में साल लग जाता है, जिसकी वजह से आपके सुनने कि क्षमता पर बुरा परिणाम होता है। जो लोग फोन पर देर तक बातचीत करते है या अपने कान में ऐयर फोन लगाकर ज्यादा देर तक गाना सुनते है तो अचानक से कानो में सीटी की आवाज सुनाई देने लगती है। आप अगर इसे नजर अन्दाज करते है तो आप बहरे हो सकते है समय से पहले पता चल जाए तो इसका इलाज आसानी से हो सकता है।

जरा इसे भी पढ़ें : नाटक देखते हुए आंसू (tears) बहाना भी फायदेमंद
जरा इसे भी पढ़ें : साइलेंट हार्ट अटैक में जरूरी नहीं कि सीने में दर्द हो