प्रतिरक्षा तंत्र की गड़बड़ी बन सकती है डिप्रेशन का कारण Depression ka karan
Depression ka karan आज की व्यस्त जिन्दगी में सब तेज रफ्तार के साथ बढ़ता जा रहा है। जिन्दगी के तनाव के चलते काफी लोग डिप्रेशन का शिकार बन जाते हैं। यह वह गम्भीर रोग है जिससे पीड़ित यक्ति के जीवन में कोई ख़ुशी नही रह जाती, वह सिर्फ निराशा ही महसूस करता है। अवसाद यानी डिप्रेशन की समस्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है।
इम्यूनिटी सिस्टम में गड़बड़ी Depression के लिए जिम्मेदार
इससे निजात पाने के कई तरीके भी सामने आ चुके हैं , लेकिन ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने इस दिशा में एक उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने इस खतरनाक बीमारी की नई वजह का पता लगाया है। शोध के अनुसार इम्यूनिटी सिस्टम में गड़बड़ी डिप्रेशन के लिए जिम्मेदार हो सकती है। फिलहाल ब्रेन में 69 सेरोटोनिन और मनोदशा को दुरुस्त करने वाले अन्य रासायनिक पदार्थों की मात्रा को बढ़ाकर इससे बचने के उपाय किए जाते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : डिप्रेशन का रामबाण इलाज है यह फल, एक बार जरूर अपनाये
शोधकर्ताओं ने बताया कि इम्यून सिस्टम की अत्यधिक सक्रियता से इंफॉर्मेशन का स्तर बढ़ जाता है , इसके कारण निराशा नाखुशी और थकान का अनुभव होता है। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि डिप्रेशन से निजात पाने के लिए इलाज का नया तरीका सामने आ सकेगा, जिसके मुताबिक प्रतिरक्षा तंत्र को दुरुस्त करना संभव होगा।