ज्यादा यात्रा करने से होता है डिप्रेशन का खतरा

Depression ka khatra
ज्यादा यात्रा करने से होता है Depression ka khatra

कारोबार के सिलसिले मे यात्रा करने वाले लोग सावधान हो जाएं। नए अध्ययन ने सूचित किया है कि ऐसे लोगों में व्यग्रता और डिप्रेशन यानी अवसाद का खतरा ( Depression ka khatra ) बढ़ जाता है। इन्हें ध्रुमपान, सुस्ती और नींद की गड़बड़ी का सामना भी करना पड़ सकता है।

शोधकर्ताओं के अनुसार कारोबार के संबंध में बहुत ज्यादा सफर करने वालों में शराब पर निर्भरता का भी पता चला है। ऐसे लोगों के बर्ताव और मानसिक दशा पर बुरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि वे कई -कई दिनों तक अपने घर से दूर रहते हैं। गैर संक्रामक रोगों पर सफर के प्रभाव को लेकर यह पहला अध्ययन है।

अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर एंड्र रंडले ने कहा की कारोबार संबंधी यात्राओं के को व्यवसायिक लाभ के नजरिए से देखा जाता है। इस तरह बहुत सफर का संबंध है से पाया गया है।

जरा इसे भी पढ़ें :