Valentine’s day को दीपिका भी यादगार बनाना चाहती
आज कल प्यार भरा माहौल चल रहा हैैै। किसलिए यह तो आप सभी जानते ही हैं। वैलेंटाइन का प्यार भरा यह सीजन दो प्यार करने वालों के लिए बहुत खास होता है। जब वैलेंटाइन और प्यार की बात ही चल रही है तो हम बाॅलीवुड के सबसे चहिते लव बर्ड्स दीपिका और रणवीर को कैसे भूल सकते हैं। भई! वैलेंटाइन साल भर में एक ही बार आता है तो इसे दीपिका भी यादगार बनाना चाहती हैं। इसलिए वह रणवीर सिंह के साथ इस विकेण्ड के लिए कुछ स्पेशल कर रही हैं।
फिल्म पद्मावत को लेकर तो deepika padukone बहुत ज्यादा सुर्खियों में रही
हाल ही में, मिस पादुकोण ने जनवरी महीने में अपना ब्रथडे रणवीर के साथ मनाया था। उन दिनों वह इस बात को लेकर चर्चाओं में रही थी कि इस खास मौके पर वे दोनों सगाई करने जा रहे हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस साल हमारी मिस राबता क्वीन यानी दीपिका पादुकोण मीडिया पर काफी चर्चाओं में रही हैं। कभी अपने जन्मदिन के साथ सगाई को लेकर और फिल्म पद्मावत को लेकर तो बहुत ज्यादा सुर्खियों में रही हैं।
फिल्म ने बाॅक्स आॅफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की
फिल्म पद्मावत के संदर्भ में तो इस फिल्म के विरोधियों ने दीपिका पर कैसे- कैसे कमेंट किए। इसके बावजूद, इस फिल्म ने बाॅक्स आॅफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। हमारी दीपिका जी इस वक्त बहुत खुश हैं। वह इस वक्त फिल्म की सफलता का जश्न मना रही हैं साथ ही वैलेंटाइन डे के लिए स्पेशल प्लानिंग कर रही हैं।
इस बात का जिक्र दीपिका ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में किया है। चलिए दीपिका हम दुआ करते हैं कि आप और रणवीर, दोनों के लिए यह वैलेंटाइन डे यादगार रहे। आप जैसा प्लान कर रही हैं वह अच्छे से हो जाए क्योंकि आपके फैन आपको खुश देखना चाहते हैं।