डॉक्टरों ने विरोध में निकाली साइकिल रैली Cycle rally

Cycle rally
डॉक्टरों ने विरोध में निकाली Cycle rally

हल्द्वानी। नेशनल मेडिकल कमिशन बिल के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) हल्द्वानी के डॉक्टरों ने रविवार सुबह साइकिल रैली (Cycle rally) निकाली। डॉक्टरों ने मुखानी चौराहे से रामपुर रोड स्थित आईएमए भवन तक साइकिल पर पहुंचे और नारेबाजी के साथ अपना विरोध जताया।

जरा इसे भी पढ़ें : क्या वास्तव में त्रिवेन्द्र सरकार के खिलाफ चल रही है साजिश?

आईएमए हल्द्वानी के अध्यक्ष डॉ. मोहन तिवारी व महासचिव डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि डॉक्टर मेडिकल कमिशन बिल सहित कई अन्य बिंदुओं के विरोध में हैं। जिसमें डॉक्टरों से हो रही हिंसा पर रोक, इंस्पेक्टर राज पर रोक, अवैध दवाओं के कारोबार पर रोक, दवा के दामों को काबू करना, पीसीपीएनडी के तहत डॉक्टरों की प्रताड़ना रोकने, जिला स्तर पर मेडिकल कॉलेज स्थापित करने, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने, हर नागरिक के लिए समान स्वास्थ्य सुविधा की मांग कर रहे हैं।

जरा इसे भी पढ़ें : पलायन रोकने में मद्दगार उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति के प्रोग्राम : सुबोध

इस संबंध में 25 मार्च को दिल्ली में डॉक्टरों की महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की मांग है कि हरियाणा की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बिल को लागू किया जाए।

जरा इसे भी पढ़ें : एडीजीपी ने ली अभियोजन अधिकारियों की बैठक