जब दीपिका फूट फूट कर रो पड़ीं

deepika

मुंबई। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ के स्क्रिप्ट में बदलाव के कारण सेट पर ही रो पड़ीं थी।
बॉलीवुड स्क्रिप्ट राइटर गरीमा वहल अभिनेत्री केरी सनून की फिल्म ‘‘संपर्क’’ के प्रचार अभियान में व्यस्त हैं जहां एक समारोह में भाग लेने के दौरान उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ के सेट पर दीपिका पादुकोण के रोने वाली घटना का खुलासा किया है।
गरीमा वहल का कहना था कि 2013 में फिल्म ‘रामलीला’ के सेट पर दीपिका पादुकोण का दिन बहुत ही बुरा बीता था क्यों कि शूटिंग के दौरान अंतिम समय पर स्क्रिप्ट में बदलाव कर दिया था जिस पर दीपिका पादुकोण बौखलाहट का शिकार हो गईं और डर मारे रोना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि दीपिका के रोने पर पूरे समय उनके साथ बिताना पड़ा था और उन्हें संवाद लाइनें याद करने में हमें बहुत मेहनत करनी पड़ी लेकिन अभिनेत्री के आग्रह के बावजूद भी संजय लीला भनसाली ने स्क्रिप्ट में बदलाव के निर्णय को नहीं बदला था।
ये मशहूर अभिनेत्री महिला नहीं बल्कि
कैटरीना फेसबुक के बाद इंस्टाग्राम पर की दबंग स्टाइल में एन्ट्री
गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘राम लीला’’ में दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी।