देखिए Video, कैसे महिला पुलिस ने कांग्रेस विधायक को जड़ा थप्पड़

Congress-mal

शिमला। शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां राहुल गांधी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श कर रहे हैं। इस बैठक से कुछ समय पहले ही कांग्रेस विधायक एवं महिला पुलिस कांस्‍टेबल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होगी, लेकिन बात इतनी बड़ी की नौबत हाथापाई तक आ गई।

जरा इसे भी पढ़ें :  मुजफ्फरनगर दंगा: पूर्व केन्द्रीय मंत्री सहित बीजेपी के विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

गौरतलब है कि कंग्रेस के राष्ट्र अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल में हार का मंथन के लिए बैठक बुलाई थी। और जब राहुल गांधी शिमला में पार्टी के राज्य मुख्यालय राजीव भवन में नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों, विधानसभा चुनाव में खड़े पार्टी प्रत्याशियों व पार्टी की जिला इकाइयों के प्रमुखों से मुलाकात करने पहुंचे तभी कांग्रेस विधायक आशा कुमारी और एक महिला कांस्टेबल में तू-तू, मैं-मैं होने लगी, और इसी बीच जब कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने महिला कांस्टेबल को थप्पड़ मारा तो महिला कांस्टेबल ने भी पलटकर विधायक को थप्पड़ जड़ दिया।

जरा इसे भी पढ़ें :  दागी विधायकों व सांसदों की खैर नहीं, एक साल के अंदर जा सकते हैं जेल

आपको बता दें कि गत 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों में राज्य की 68 सीटों में से कांग्रेस को 21 सीटें मिली थीं, जबकि भाजपा ने 44 सीटें जीतकर पांच साल बाद प्रदेश की सत्ता में वापसी की है।
जरा इसे भी पढ़ें :  तीन तलाक देना हुआ गैरकाूनी, 3 साल की होगी सजा