नई दिल्ली। भारत की बार्डर सीक्योरटी फोर्स की एक सम्मेलन के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सबको शर्मसार होना पड़ा। बीएसएफ की एक बटालियन ने यहां एक कार्यक्रम करना था जिसे सैनिक सम्मेलन का नाम दिया गया था। सम्मेलन के दौरान सैनिकों एक प्रजेंटेशन देना था। सैना के अफसर ने जैसे ही प्रजेंटेशन शुरू किया तो उनके लैपटाॅप पर पोर्न वीडियो क्लिप चलने लगा जो काफी देर तक चलता रहा जिस पर भारतीय सैन्य अधिकारी गुस्से में आ गये। खबर है कि बीएसएफ के डीआईजी कटारिया ने इसके जांच के आॅर्डर दे दिये है।
सूत्रों के अनुसार सीमा को सुरक्षित करने के विषय पर फिरोजपुर में बीएसएफ की 77 बटालियन के मुख्यालय में भारतीय सीमा बल का सम्मेलन हुआ हुई। सम्मेलन में बीएसएफ अधिकारी ने सम्मेलन के दौरान प्रजेंटेशन देते हुए पोर्न फिल्म चला दी गई जो लगभग डेढ़ मिनट तक चलती रही। वीडियो क्लिप चलने के बाद बीएसएफ अधिकारी ने हड़बड़ी में लैपटॉप बंद कर दिया।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर लगी स्क्रीन पर भी पोर्न वीडियो चलाए जाने की घटना घटी थी जबकि इससे पहले भारतीय राजनेता विधानसभा सत्र के दौरान भी पोर्न वीडियो देखते पाए गए थे।