Bounty criminal who escaped from jail 17 years ago arrested
देहरादून। Bounty criminal who escaped from jail 17 years ago arrested उत्तराखण्ड एसटीएफ के खाते में एक और उपलब्धि जुड गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड टीम व एसटीएफ नोएडा टीम ने संयुक्त रुप से 17 वर्ष से रुड़की जेल से फरार 50 हजार रूपए के शातिर ईनामी अपराधी की गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्ष 2008 में रुड़की जेल से दीवार कूदकर फरार हो गया था जिसको मैनुअल पुलिसिंग से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी वर्ष 2007 में मोबाइल की दुकान से चोरी करने के 4 मामलों में जेल गया था वह विगत 17 वर्षों से गिरफ्तारी से बचने के लिये अलग-अलग राज्यो में नाम व पहचान छिपाकर रह रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिये उत्तराखण्ड एवं उत्तरप्रदेश के कई जनपदो की पुलिस एवं एसटीएफ की टीम प्रयासरत थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास करती रहती है। इसी कड़ी में विगत 17 वर्षों से फरार 50 हजार के ईनामी हरिसिंह उर्फ हरीश अपराधी को नोएडा एसटीएफ की सूचना पर थाना रूड़की क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है जो थाना गंगनहर में विगत 17 वर्षाे से वांछित था, जिसमें आरोपी हरिसिंह उर्फ हरीश ने अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2007 में रुड़की में मोबाइल शॉप में चोरी करने पर कुछ दिनों बाद गंगनहर पुलिस ने गिरफ्तार कर रुड़की जेल भेज दिया था।
जेल में रहने के कुछ दिनों बाद हरिसिंह उर्फ हरीश रुड़की जेल की दीवार कूदकर भाग गया था तब से अपना नाम व पहचान छिपाकर पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में रह रहा था। एसटीएफ टीम काफी वर्षों से इनको पकडने के लिए मैनुवल सूचना एकत्र कर रही थी एंव इनको पकडने के लिए कई राज्यों में लगातार दबिश दे रही थी। एकत्र की गयी मैनुवल सूचना के आधार पर टीम ने अरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायीं।
जरा इसे भी पढ़े
पुलिस ने इनामी बदमाश दबोचा
एक लाख व 50 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार
दस साल से फरार इनामी बदमाश को एसटीएफ ने दबोचा