इंदिरा गांधी की हत्या ‘दिल्ली की रात’ और डिस्को डांस

Indu sarkar

बॉलीवुड की आने वाली फिल्म ‘इंदु सरकार’ भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल पर बनाया गया है। यूं तो इंदु सरकार को इस महीने 28 जुलाई को पेश किए जाने की संभावना है, लेकिन भारतीय सेंसर बोर्ड ने अभी से ही फिल्म के पर्दे पर कैंची चलाने की योजना बना ली है।
जरा इसे भी पढ़ें :  अभिनेत्री का रैप करने के आरोप में अभिनेता गिरफ्तार

बॉलीवुड लाइफ के अनुसार भारतीय सेंसर बोर्ड ने इंदु सरकार के टीम को निर्देश हैं कि फिल्म के कम से कम 14 सीन कट किए जाएं, जबकि टीम ने दृश्यों को काटने से इनकार कर दिया। अटकलें लगाई जा रही हैं कि संभावित फिल्म इंदु सरकार को भारत में रिलीज होने की अनुमति ही नहीं दी जाए। लेकिन दूसरी ओर इंदु सरकार रिलीज किए गए नए डिस्को गाने दिल्ली की रात ने धूम मचा दी।
Indu sarkar
गाने की खास बात यह है कि यह 1970 के दशक के डिस्को संगीत के राजा बपी लहरी ने न केवल विन्यस्त, बल्कि इसमें अपने सूरों का जादू भी दिया। इंदिरा गांधी की हत्या और शासनकाल में बनने वाली फिल्म इंदु सरकार के डिस्को गाने दिल्ली की रात को कुछ घंटों में ही एक लाख के करीब लोगों ने देख लिया।
जरा इसे भी पढ़ें :  उधर का ही हूँ न इधर के रहे

फिल्म के ट्रेलर ने तो पहले ही धूम मचा दी थी, लेकिन अब इंदु सरकार के डिस्को गाने ने भी धूम मचा दी है। दिल्ली की रात गाने को 1970 और 80 के दशक में लोकप्रिय होने वाली डिस्को संगीत शैली में सूशोभित है, क्योंकि फिल्म की कहानी भी 70 और 80 के दशक की है।

निर्माता भारत शाह ने इस फिल्म के निर्देशक मधुर भंडार और संगीत अनु मलिक और बपी लहरी ने दी है, जबकि करटी क्लारा और नील नीतीन मुकेश ने मुख्य भूमिका निभाए हैं, अन्य कलाकारों में अनुपम खेर, जाकिर हुसैन और तोता राय चैधरी शामिल हैं। निर्देशक मधुर भंडारकर के अनुसार फिल्म की कहानी कथा पर आधारित है, लेकिन आलोचकों के अनुसार फिल्म की कहानी इंदिरा गांधी के शासनकाल और उसकी हत्या की घटनाओं से प्रेरित है।
जरा इसे भी पढ़ें :  प्रसिद्ध अभिनेता गोविंदा की बेटी फिल्मों में काम क्यों नहीं मिलता? तस्वीरें देखकर आपको भी पता चल जाएगा