मोदी लूटन योजना समाप्त करे भाजपा : प्रो. गौरव

BJP should end Modi loot scheme

BJP should end Modi loot scheme

गाड़ी से तेल-थाली से सब्जी गायब: प्रो-गौरव
मोदी के खरबपति मित्रों की आमदनी में ही हो रहा इजाफा
महंगाई के मुद्दे पर आंकड़ो के साथ भाजपा पर बोला हमला
त्रिपुरा हिंसा के सवाल पर कन्नी काट गए राष्ट्रीय प्रवक्ता

देहरादून। BJP should end Modi loot scheme चुनावी मौसम शुरू होते ही मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया है। विगत दिवस शराब के मुद्दे पर भाजपा पर हमलावर हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो- गौरव बल्लभ सोमवार को महंगाई के आंकड़े लेकर मैदान में उतरे।

राजीव भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में गौरव ( prof gourav vallabh) ने एक-एक कर पट्रोल-डीजल व गैस के मुद्दे पर यूपीए सरकार के कार्यकाल और मौजूदा भाजपा शासन की दरों का उल्लेख किया। प्रो. गौरव बल्लभ ने कहा कि डबल इंजन की महंगाई वाली सरकार ने जनता की गाड़ी से तेल और थाली से सब्जियां तक चुरा ली है।

मोदी सरकार अलग टैक्स लगाती है और धामी उसमें तड़का लगाकर जनता को ठगने का काम करते है। उन्होंने कहा कि कल(आज) पवित्र धनतेरस पर्व है , हम आशा करते है कि धनतेरस के मौके पर भाजपा सरकार लूटन योजना बंद करेगी। उन्होंने कहा कि सिलेंडर हजार के पार होने जा रहा है।

खरबपति दोस्तों की आय में इजाफा हो रहा है। सरकार की लूटन योजना से त्रस्त जनता ने सरकार को गायब करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि जब हमने सरकार छोड़ी तब उत्तराखण्ड में पट्रोल की कीमत 72 रूपये थी जो अब 105 पहुंच गई है इसमें 46 फीसदी का इजाफा हुआ है।

गैस के दाम में 121 फीसदी का इजाफा

डीजल 65 प्रतिशत और गैस की कीमतों में 121 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मित्रों की आय एक हजार दो करोड़ बढ़ी जबकि जनता को अपनी नौकरियों और कारोबार से हाथ धोना पड़ा है। उन्होंने कहा कि मैनें आज सुबह सब्जियों के दाम जानने के लिए बाजार का दौरा किया।

16 रूपये बिकने वाला आलू 30, 30 रूपये बिकने वाला टमाटर 60 रूपये बिक रहा है। प्याज के दामों में 55 व अन्य सब्जियों के दामों में 62 प्रतिशत इजाफा हो गया है। भाजपा सरकार ने गैस के दाम में 121 फीसदी का इजाफा किया है।

क्या किसी व्यक्ति की आमदानी में भी 121 प्रतिशत का इजाफा हो पाया है? 35 रूपये प्रति लीटर पट्रोल कराने का दावा करने वाले भविष्य ज्ञाता भी अब गायब है। डीजल पर 800 प्रतिशत एक्साइज डयूटी लगाई गई हमारी सरकार आती है तो एक्साइज डयूटी कम कर पट्रोल डीजल के दाम कम किए जाएगे।

त्रिपुरा में हो रही हिंसा के सवाल पर उन्होंने गोल-मोल जवाब दिया । इस मौके पर पूर्व सीएम हरीश रावत, पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष यशपाल आर्य, विधायक काजी निजामुद्दीन, आदेश चौहान, राजीव महर्षि, गरिमा दसौनी आदि मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़े

कांग्रेस ने गृह मंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन
सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी इंटरव्यू, एक गिरफ्तार, दो फरार
ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहने की अपील