आपको बताते हैं, कि केला (Banana) हमारे सेहत के लिए बहुत ही फादेमंद होता है। जिससे त्वचा, बालो का झड़ना और घरेलू कामों में भी प्रयोग कर सकते है। तो हम आपको बताते है। केले के अनजाने उपयोग। हम सभी जानतें है, कि केला सेहत के लिए बहुत फादेमंद है। और साथ ही हमे अपनी त्वाचा, बालों और केलो को घरेलू कामों में प्रयोग करना चाहिए। केला हमारे तनाव को कम करने में मदद करता है।
जरा इसे भी पढ़ें : शरीफा खाएं मधुमेह (Diabetes) को दूर भगायें
केला तनाव को कम करता (Banana Stress Reduces)
इसमें ट्राइप्टोफान नामक एमिनो एसिड पाया जाता है। जो दिमाग को फ्रेश करता है। तनाव से परशान व्यक्ति अगर केला खाता हैं तो तनाव को कम करता है। एवं दांत को सफेद मोति के तरह चमकाता है। अगर दांत मोतियों कि तरह चमकाना है तो केले के छिलके का प्रयोग कर सकते है।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या आप अंगूर एवं किशमिश खाने के फायदे जानते हैं? (Benefits of grapes and raisins)
मोती कि तरह चमकता है दांत (Shines teeth)
सुबह ब्रश करने के बाद केले का छिलका दांत पर रगड़ने से मोती कि तरह चमकता है। आप अभी तक केला को खाने में ही प्रयोग करतें है। अगर इसका प्रयोग चेहरे पर करे तो इससे चेहरा चमकदार होता है। केला में पोटैशियम, फास्फोरस, विटामिन एवं कार्बोहाइड्रेट्स अधिक मात्रा पाया जाता है। जो चेहरे के लिए लाभदायक होता है। केला में माइश्चराइजर होता है। घर में केला का लेप बनाईये।
जरा इसे भी पढ़ें : चीनी से बने पीने वाले पदार्थेां से बढ़ सकता है दिल के दौरे (Heart attack) का खतरा
पका हुआ केला का एक चैथाई केला लिजीए एवं उस में एक चम्मच शहद एवं दही डाले जिससे अच्छी तरह से लेप बनाई जा सके और अपने चेहरे पर लगाइये। इसे 5 से 10 मिनट के बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धोयें इस तरह से आपकी चेहरे की खोई हुई चमक फिर से वापस आ जायेगी है।