एएसजी ऑय हॉस्पिटल व सांस्कृतिक सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया नेत्र जाँच शिविर

ASG eye hospital

देहरादून: पुलिस कर्मियों तथा उनके परिजनों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एसएसपी देहरादून के प्रयासों से आज एएसजी ऑय हॉस्पिटल व सांस्कृतिक सेवा फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में नेत्र जाँच शिविर व मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

शिविर के दौरान एएसजी ऑय हॉस्पिटल से आये विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों द्वारा पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों का परीक्षण किया गया। नेत्र विशेषज्ञ डॉ0 संगीता जैन ने आँखों को स्वस्थ रखने के उपाय बताए बताते हुए औषधि वितरित की। चिकित्सकों द्वारा उच्च तकनीकी मशीनों से फुल बॉडी चेकअप व स्वास्थ्य परामर्श दिए।

शिविर में पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों की निशुल्क नेत्र जांचों में रेटिना टेस्ट, कलर विज़न टेस्ट, नाईट विज़न टेस्ट, रिफ्रैक्शन टेस्ट आदि जाँचे की गई। नेत्र जांच शिविर में लगभग 100 पुलिस कर्मियों तथा उनके परिजनों द्वारा अपनी जाँचे कराई गई।

इस मौके पर एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। पुलिसकर्मियों व उनके परिवार को मेडिकल की सभी बेहतर सुविधाएं देने के निरंतर प्रयास किए जाएंगे।