बड़ी धूमधाम से मनाया स्कूल का वार्षिकोत्सव

Anniversary of the school celebrated with great fanfare
Anniversary of the school celebrated with great fanfare

आज लिटिल स्कॉलर्स स्कूल का 15वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। लिटिल स्कॉलर्स के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ बैंगलोर की श्रीमती अंजना समुएल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं| उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ ही समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वाहन करने का आह्वान किया।

इस मौके पर छात्र एवं छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुति ने सभी वहा मौजूद सभी का मन मोह लिया। खासकर, चुनचुन करती आई चिड़िया, रे मामा रे मामा रे, लुंगी डांस लुंगी डांस कर नन्हे मुन्ने बच्चों ने खूब वाह वाही बटोरी।

बच्चों ने नाटक मंचन के जरीये प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान को बड़े ही उत्साह से प्रस्तुत किया और भविष्य में हमारे देश को गन्दगी से मुक्त करने का सन्देश दिया।

स्कूल के संस्थापक रोमेश मोडियाल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ ही स्कूल के विस्तार और बच्चों के सर्वागीण विकास के लिये सदैव तत्पर रहने का वचन दिया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि कमल थापा (पार्षद जाखन), संजय नौटियाल (पार्षद दून विहार), राजेन्द्र सिंह नेगी (अध्यक्ष, देवभूमि जनसेवा’ समिति), चन्द्रानी पदम्, सतीश जेम्स, कमलेश दत्त, अजिथ समुएल, दुश्यंथी लेटिनो सहित रोशनी नयाल, ममता खत्री, नीलम, सुनीता सोनी, चंद्र भगत, के पाल, दिनेश साहू, संजय बक्शी, प्रमोद बोरा, नितिन भंडारी, गौरव कुमार, सुरेंद्र नेगी, अनिल खरोला, राधेश्याम, धीरज गोस्वामी, कन्हैय्या पंवार आदि उपस्थित रहे।

जरा यह भी पढ़े