ऐश्वर्या और रावी बनी मिस बॉलीवुड

Aishwarya and Raavi became Miss Bollywood
विजेताओं का स्वागत करते हुए।

Aishwarya and Raavi became Miss Bollywood

मिस बॉलीवुड सब-टाईटल के लिए प्रतिभागियों ने की एक्टिंग
स्क्रिप्ट के अनुसार बुलवाए गए डायलॉग

देहरादून। Aishwarya and Raavi became Miss Bollywood सिनमिट कमयुनिकेशंस की ओर से मिस उत्तराखंड के सब-टाईटल मिस बॉलीवुड का बुधवार को हरिद्वार स्थित दून फिल्म स्कूल में आयोजन किया गया। इस मौके पर ऐश्वर्या और रावी मिस बॉलीवुड बनी।

इस मौके पर प्रतिभागियों ने अलग-अलग अंदाज में एक्टिंग की। कोई बॉलीवुड की सेलिब्रिटी बना तो किसी ने अपने ही अंदाज में कुछ नया किया। जजेस ने प्रतिभागियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को आंका। इस दौरान प्रतिभागियों ने भी जजेस के दिए टास्क को बखूबी निभाया।

बतौर जज एक्टर बलराज नेगी, मिस उत्तराखंड 2018 संस्कृति भट्ट, डायरेक्टर सुमित अदलखा, मिस बॉलीवुड विशाखा बियाल, फिल्म डायरेक्टर देवदत्त उपस्थित रहे। वहीं आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि प्रतिभागियों से स्क्रिप्ट के हिसाब से भी एक्ट करवाया गया।

इस मौके पर कोरियोग्राफर जेस पुष्कर सोनी और ग्रूमर-ट्रेनर मिस उत्तराखंड-2017 शिवांगी शर्मा, राज कौशिक, कोमल शर्मा और करिश्मा नेगी ने विशेष सहयोग किया। इस आयोजन में कमल ज्वेलर्स, न्यू इरा,फिजिक जिम, इंस्पिरेशन पीआर, एवेलोंन एकेडमी आदि विशेष सहयोगी रहे।

जरा इसे भी पढ़े

सुहाना लेत्का ने जीता मिस नॉर्थ इंडिया
उत्तराखंड कुट्यूर वीक का चौथा सीजन आयोजित
प्रतिभागियों ने डांस के जरिये अपनी प्रतिभा को रखा सामने