मुंबई,। विश्व प्रसिद्ध हावर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से विवेक ओबेराय को वहां होने जा रहे एक सेमीनार में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। विवेक ने इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। मिली खबर के अनुसार, अगले सप्ताह वह इस सेमीनार में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। विवेक इस निमंत्रण से काफी रोमांचित हैं। उनका कहना है कि यह मेरे लिए एक सम्मान की बात है।
मुझे वहां सेमीनार में शामिल होने के लिए आ रही दूसरी हस्तियों के साथ मुलाकात करने का मौका भी मिलेगा। जहां तक बॉलीवुड में विवेक के करिअर की बात हैं, तो इन दिनों वे एक तमिल फिल्म थाला में काम कर रहे हैं। हिन्दी में वे रामगोपाल वर्मा की नई फिल्म राय शुरू करेंगे। रामू इन दिनों अमिताभ बच्चन के साथ सरकार 3 में बिजी हैं। रामगोपाल वर्मा ने विवेक को अपनी फिल्म कंपनी में लॉन्च किया था, जिसमें उनको काफ पसंद किया गया था। इस फिल्म के अलावा विवेक के एक बेव सीरीज में काम करने की भी खबर है।