मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने घर में चोरी की नीयत से घुसने वाले व्यक्ति को दबोच लिया जिसे पकड़ने में पता चला कि वह कोई चोर को ओर नहीं बल्कि उनका ही सह अभिनेता रितेश देशमुख हैं लेकिन पुलिस ने अभिनेता को फिर गिरफ्तार कर लिया।
विवेकानंद ओबेराय ने अपने घर में चोरी की नीयत से घुसने वाले व्यक्ति को दबोच लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी लेकिन मीडिया ने जब खोजबीन की और पुलिस पहले से ही अभिनेता के घर पहुंच गई जहां से क्षण बह क्षण कवरेज शुरू कर दी हालांकि पुलिस के आने पर चोर के मुंह पर कपड़ा लपेट कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मीडिया के आग्रह पर पुलिस ने चोर के मुंह से कपड़ा उतारा तो चोर को देखकर मीडिया सहित पुलिसकर्मी भी दंग रह गए क्योंकि वह चोर कोई पेशेवर चोर नहीं बल्कि बॉलीवुड के प्रख्यात स्टार रितेश देशमुख थे। अभिनेता विवेका ओबेराय ने अपनी नई आने वाली फिल्म ‘बैंक चोर’ के लिए मजाक किया था जिसे पब्लिसिटी स्टंट बताया लेकिन पुलिस ने फिर भी रितेश को अपने साथ ले गई और कुछ देर बाद रिहा कर दिया।
गौरतलब है कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘बैंक चोर’ में विवेका ओबेराय और रितेश देशमुख मुख्य किरदार में दिखाई देंगे।