कूड़ा इकट्ठा करने का 8.20 करोड़ का बिल

8.20 crore bill to collect garbage

8.20 crore bill to collect garbage

नगर निगम ने किया 3.165 करोड़ का भुुगतान
17 माह में काशीपुर से एकत्र किया गया 32500 टन कूड़ा

देहरादून। 8.20 crore bill to collect garbage काशीपुर नगर निगम द्वारा डोर टू डोेर कूड़ा एकत्र करने के लिये नियुक्त जीरो वेस्ट कॉर्पोरेशन ऋषिकेश द्वारा नगर निगम क्षेत्र से डोर टू डोर क्लैक्शन व अन्य प्वाइंट से कूड़ा उठानेे केे लिए 8 करोड़ 20 लाख 2324 रू. के बिल प्रस्तुत करके भुुगतान की मांग की गयी हैै जिसमें से 3 करोड़ 16 लाख 51374 का भुगतान निगम द्वारा कर दिया गया है।

इस अवधि में 32500 टन 98 कुन्तल कूड़ा उठाया गया है। यह खुलासा सूचना अधिकार केे अन्तर्गत नगर निगम के लोक सूचना अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी सूचना से हुुआ। काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोेकेट) ने नगर निगम काशीपुर द्वारा डोेर टूू डोेर कलैक्शन तथा कूड़ा एकत्र करने केे लिये किये गये ठेके व भुगतान के सम्बन्ध में सूचनायें मांगी थी।

लोक सूचना अधिकारी द्वारा सूचनायें न उपलब्ध करानेे पर प्रथम अपील नगर आयुक्त को की गयी। नगर आयुक्त के आदेश पर भी जब सूचनायेें नहीं उपलब्ध करायी गयी तो द्वितीय अपील उत्तराखंड सूचना आयोग को की।

उत्तराखंड सूचना आयोेग से अपील सं0 31481/20 का नोटिस प्राप्त होने पर लोक सूचना अधिकारी/नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अपनेे पत्रांक 1209 दिनांक 03-11-20 केे साथ वांछित सूचनायें उपलब्ध करा दी गयी हैै।

श्री नदीम को उपलब्ध मै0 जीरोे वेस्ट द्वारा प्रस्तत बिलोें व भुुगतान की सूचना केे अनुसार 2500 रू. प्रति टन की दर से कूड़ा एकत्र करनेे के रू. 8 करोड़ 12 लाख 52 हजार 364 के साथ ही कूड़ा वाहनों की तोल के शुल्क केे भी 7 लाख 49 हजार 960 रू. केे बिल प्रस्तुत किये गये हैै।

17 माह की अवधि में कुल 32500 टन 98 कुन्तल कूड़ा उठाया गया

तोल के बिलों में टैक्ट्रर, डम्पर, डस्टबीन की दर 50 रू., होेपर व ई-रिक्शा की 20 रू. प्रति वाहन दर्शायी गयी है। उपलब्ध सूचना के अनुसार नगर निगम क्षेेेत्र से अप्रैैल 2019 से अगस्त 2020 तक 17 माह की अवधि में कुल 32500 टन 98 कुन्तल कूड़ा उठाया गया है।

इस कूड़े में अप्रैल 19 में 1350.58 टन, मई में 2244.75 जून में 2370.71, जुलाई में 2790.01, अगस्त में 2249.8, सितम्बर में 2260.41, अक्टूबर में 1717.02, नवम्बर में 1712.35, दिसम्बर में 1731.18, जनवरी 2020 में 1695.01, फरवरी में 1743.22, मार्च में 1785.18 अप्रैल में 1471.13, मई में 1902.89, जून में 2071.79, जुलाई में 1915.51 तथा अगस्त 2020 में 1489.14 टन कूड़ा मै जीरोे वेस्ट द्वारा उठाया गया।

श्री नदीम को उपलब्ध कूड़ा एकत्र करने के बिलों की धनराशि की सूचना के अनुसार कूड़ा एकत्र करनेे के कुल 8 करोेड़ 12 लाख 52364 रू. के बिलों में अप्रैल 2019 से दिसम्बर 2019 तक 4 करोड़ 60 लाख 67 हजार 84 रू. तथा जनवरी 2020 से अगस्त 2020 तक 3 करोेड़ 51 लाख 85 हजार 280 रू. केे बिल प्रस्तुत किये गये हैै।

जबकि उसी अवधि केे तोल के शुल्क केे भुगतान के लिये कुल रू. 7 लाख 49 हजार 960 के बिलों में अप्रैल से दिसम्बर 2019 तक केे लिये 4 लाख 23 हजार 960 तथा जनवरी सेे अगस्त 2020 तक रू. 3 लाख 26 हजार 60 के बिल शामिल है।

इस अविध में कुल 3250.98 टन कूड़े में से अप्रैल 2019 सेे दिसम्बर 2019 तक 18426.81 टन तथा जनवरी से अगस्त 2020 तक 14074.17 टन कूड़ा काशीपुर नगर क्षेेत्र सेे उठाया गया। सूचना केे अनुसार इस अवधि में रिसाइकिलिंग कूड़े सेे केवल 12 लाख 75 हजार की ही आय प्राप्त दर्शायी गयी हैै।

जरा इसे भी पढ़े

कोविड 19 को लेकर प्रशासन सख्त
कार्यकर्ताओं को पार्टी में दिया जाएगा उचित सम्मान : प्रीतम
अवैध खनन व ओवरलोडिंग में 9 डम्पर सीज