5 cattle died due to lightning strikes
गोपेश्वर। 5 cattle died due to lightning strikes चमोली जिले के घाट विकास खंड के भेटी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक गौशला में बंधे पांच मवेशियों की मौत हो गई जबकि दो मकानों को क्षति पहुंची है। घरों के अंदर रखा सामान भी आकाशीय बिजली के कारण जलकर नष्ट हो गया है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य रूकमणी देवी, भेटी के ग्राम प्रधान मनीषा कठैत व हरीश कुमार ने बताया कि देर रात्रि को आकाशीय बिजली गिरने से गांव के अब्बल सिंह फरस्वाण की गौशाला में बंधे दो बैल, दो भैस व एक गाय की मौत हो गई जबकि पूरण सिंह व विक्रम सिंह के भवन को क्षति पहुंची है।
वहीं घरों के अंदर रखा सामान भी जलकर नष्ट हो गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
जरा इसे भी पढ़े
डा. हरक की कोरोना काल में विवाह समारोह न करने की अपील
शादी में शामिल होंगे अधिकतम 25 लोग
माजरा मदरसे में बनेगा कोविड केयर सेंटर : शम्स