14 people died after drinking alcohol
हरिद्वार/देहरादून। 14 people died after drinking alcohol हरिद्वार जनपद अंतर्गत भगवानपुर के अलग-अलग गांवों में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गांव में अवैध रूप से निकाली जाने वाली कच्ची शराब पीने से ग्रामीणों की मौत हुई है।
इस मामले में सरकार ने संबंधित 13 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जहरीली शराब पीने से मरने वालों में 40 साल से 55 साल उम्र तक के ग्रामीण शामिल हैं।
मृतकों में राजकुमार (35 वर्ष) पुत्र राजपाल, विश्वास 30 वर्ष) पुत्र रतिराम, जसवीर (45 वर्ष) पुत्र सिताब, चरण सिंह पुत्र मुल्तान, धनीराम (57 वर्ष), संजय (46 वर्ष) पुत्र मामराज, धनीराम (45) पुत्र जवाहर, मांगे राम (40 वर्ष) पुत्र बलजीत, ज्ञान सिंह (56 साल) पुत्र जीराम, सोराज (40 पुत्र) सुमेर सिंह, चंद्र (50 वर्ष) पुत्र मेहर सिंह, ध्यान सिंह (30 पुत्र) हरपाल, नरेश (48) व जाहरू (50) पुत्र सिमर शामिल हैं। ये ग्रामीण ग्राम बालूपुर, बिंदु, जहाजगढ़, तेजजूपुर, भलस्वागाज आदि के रहने वाले हैं।
मौके पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम भेजी
जबकि सेठ पाल, सुशील, संजय, कुलदीप, धनीराम सहित 36 लोग आस पास के निजी अस्पतालों में भर्ती बताए जा रहे हैं। मौके पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम भेजी गई है। इस मामले में प्रमुख सचिव सचिव आनंद वर्धन ने आबकारी निरीक्षक समेत 13 लोगों को निलंबित कर दिया। सभी को मुख्यालय ज्वाइन करने के आदेश तत्काल दिये गए हैं। चेकिंग, प्रवर्तन के मामले में सभी लापरवाह पाए गए।
निलंबित किए गए कर्मियों में आबकारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही महेश चंद्र पंत, जगमोहन सेठी, अजब सिंह, आबकारी सिपाही प्रमिल कुमार, अनुरानी, सृष्ठि यादव, आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह, उप आबकारी निरीक्षक लाखीराम सकलानी, प्रधान आबकारी सिपाही विनोद सिंह, आबकारी सिपाही प्रमोद कुमार, अंजू गिरी, पूजा देवी शामिल|
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि घायलों के उपचार के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने कहा कि इस हृदयविदारक घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं है। घटना में बीमार लोगों के उपचार व उनकी जान बचाने के सभी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए हैं।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अवैध शराब के सेवन से हुई दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। इस घटना को हृदय विदारक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने इसमें बीमार लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
हमारे सारी न्यूजे देखने के लिए नीचे यूट्यूब बटन पर क्लिक करें