नई दिल्ली । नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) ने गुरुवार को दिल्ली में धुआं और प्रदूषण पर दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी से स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है। एनजीटी ने दिल्ली के चीपफ सेक्रेटरी को ये भी निर्देश दिया है कि वो आज ही संबंधित पक्षों के साथ इस मसले पर बैठक करें और कोर्ट में शुक्रवार के स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें ।
राजधानी और एनसीआर में हाल के कुछ दिनों से वातावरण में धुंध छाई हुई है जिसका लोगों के स्वास्थ्य और एविएशन सेक्टर पर भी बुरा असर पड़ा है।